ipl chahal carrier over I चहल के करियर पर लग सकता है ग्रहण, क्रिकेट छोड़ा तो क्या करेगा स्पिनर

Last Updated:May 02, 2025, 13:14 IST
IPL सीजन 18 में कमाल की गेंदबाजी कर रहे यजुवेंद्र चहल के क्रिकेट करियर पर ब्रेक लग सकता है ये मानना है मशहूर एस्ट्रोलॉजर ग्रीनस्टोन लोबो का मानना है कि चहल जल्दी ही खेलना छोड़कर कॉमेंट्री का रुख कर सकते है. लोब…और पढ़ें
ग्रहों के फेर में फंस सकता है फिरकी का फनकार, करियर पर लग सकता है ग्रहण
नई दिल्ली. जिसके उंगलियों के इशारे पर गेंद हवा में बल्लेबाज से सवाल पूछती हो और पिच पर गिरने के बाद उनसके सामने डांस करने लगते हो ऐसे गेंदबाज का हुनर हम पिछले कई सालों से आईपीएल में देख रहे है. सीजन 18 में इस लेग स्पिनर ने हैट्रिक लिया पर इसके बावजूद कोई आपसे ये कहे कि इस गेंदबाज का करियर ओवर होने वाला हैा तो आप क्या सोचेंगे. दरअसल ग्रहों की जानकारी रखने वाले मशहूर ज्योतिष ग्रीनस्टोन लोबो की ये भविष्यवाणी है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ज्योतिष ग्रीनस्टोन लोबो के हवाले से चहल के करियर में अचानक आई गिरावट पर रिपोर्ट आई है. इसमें उनके सामने आने वाली बाधाओं के पीछे के ब्रह्मांडीय कारकों पर प्रकाश डाला गया है. ग्रीनस्टोन लोबो ने बताया कि युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हुआ था, जब प्लूटो ग्रह शून्य डिग्री पर अपने ही घर में प्रवेश कर चुका था, जो एक अत्यंत शक्तिशाली स्थिति है.
करियर से पहले हाथ से गया कॉन्ट्रैक्ट
पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आखिरी बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 2023 में शामिल किए गए थे, तब वह C केटेगरी में शामिल थे. लगातार 2 बार वह बीसीसीआई के वार्षिक अनुबंध में शामिल नहीं हैं. वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. इससे सवाल उठता है कि क्या अब चहल का करियर खत्म होने की कगार पर है? उनके करियर में य गिरावट क्यों हैं? इस सवाल के जवाब में Greenstone Lobo ने बताया कि इसका मुख्य कारण यह है कि चहल की कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह प्लूटो अचानक “ग्रे लिज़र्ड अवतार” में प्रवेश कर गया है. यह बदलाव/परिवर्तन को दिखाता है, जो अक्सर कठिन होता है. यही कारण है कि यह चरण उनके लिए नकारात्मक है. यह वजह हो सकती है कि उन्हें केंद्रीय अनुबंध की पेशकश नहीं की गई है.
बालिंग क्रीज से कॉमेंट्री बॉक्स !
चहल के करियर पर आगे बात करते हुए ज्योतिषी ने कहा, “सिर्फ इतना ही नहीं, चहल अपने खेल करियर के बाद नई भूमिकाओं में अच्छा कर सकते हैं. वह अंतरराष्ट्रीय लीग में भाग ले सकते हैं. अपने उच्च बृहस्पति के साथ, वह एक शानदार कमेंटेटर बनने की क्षमता रखते हैं.” आईपीएल में इस सीजन में चहल दो बार एक मैच में 4-4 विकेट लेने के साछ हैट्रिक भी ले चुके है. क्या यह युजवेंद्र चहल का अंत है? इस सवाल के जवाब में ग्रीनस्टोन लोबो ने कहा कि बिलकुल नहीं. चहल की खासियत है कि वह अपने काम के प्रति समर्पित है. वह एक गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका पर कायम है. रिजल्ट अच्छा आ रहा है. वह ऐसा करना जारी रखेंगे और IPL और अन्य प्रमुख टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है.
नए खिलाड़ियों की कुंडली में क्या है ?
IPL 2025 पर नजर डाले तो नए नाम उभर रहे हैं. विप्रज निगम की कुंडली बहुत बढ़िया है और वह भारतीय टीम में जगह बना सकते है. एक और उदाहरण सुयश शर्मा हैं, जिनकी ज्योतिषीय कुंडली भी मजबूत है और वे बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं. विप्रज निगम, ख़ास तौर पर सिर्फ स्पिनर नहीं हैं, बल्कि एक ऑलराउंडर हैं. सुयश अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, उनकी कुंडली से पता चलता है कि उनका चरम समय अभी आना बाकी है. उन्हें एक या दो साल में बीसीसीआई द्वारा केंद्रीय अनुबंध मिल सकता है और वे लंबे समय तक खेल सकते हैं. चहल पहले से ही 35 वर्ष के हैं और अगले विश्व कप का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, इसलिए उनके बाहर होने का यह भी एक कारण हो सकता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecricket
चहल के करियर पर लग सकता है ग्रहण, क्रिकेट छोड़ा तो क्या करेगा स्पिनर ?