Sikar News: मां ने चार मासूम बच्चों संग खाया जहर, पांचों की मौत से दहल उठा इलाका! पुलिस जांच में जुटी

Last Updated:October 11, 2025, 21:29 IST
Sikar News: सीकर के अनिरुद्ध रेजिडेंसी में किरन ने अपने चार बच्चों संग जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की. पुलिस जांच में आर्थिक तंगी और घरेलू कलह की आशंका, इलाके में मातम पसरा है.
ख़बरें फटाफट
सीकर. शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है. एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. मां ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ यह खौफनाक कदम उठाया. यह घटना सीकर के पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी की है, जहां किरन नाम की महिला ने अपने दो बेटों और दो बेटियों के साथ जान दे दी.
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को शक हुआ. पड़ोसियों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो घर के अंदर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए. पांचों लोग बेहोश पड़े थे. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सदर थाना इंचार्ज इंद्राज मरोडिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जांच जारीपुलिस के अनुसार, सभी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है. मौके से जहरीले पदार्थ का पैकेट बरामद हुआ है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी और घरेलू कलह की बात सामने आ रही है.
इलाके में पसरा सन्नाटा, पुलिस कर रही पूछताछघटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. मोहल्ले के लोग सदमे में हैं और कोई भी यह मानने को तैयार नहीं कि इतना खुशहाल दिखने वाला परिवार ऐसा कदम उठा सकता है. बच्चे पास के स्कूल में पढ़ते थे और पड़ोसियों के अनुसार, किरन बेहद शांत स्वभाव की महिला थी. फिलहाल पुलिस रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके. इलाके में इस घटना के बाद गम और खामोशी का माहौल है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 21:29 IST
homerajasthan
Sikar News: मां ने चार मासूम बच्चों संग खाया जहर, 5 की मौत से दहल उठा इलाका!