इंटरनेट की धक धक गर्ल ने रीक्रिएट किया ‘दीदी तेरा देवर’ गाना, नजाकत देख लोग बोले- सेम टू सेम माधुरी

इंटरनेट की धक धक गर्ल ने रीक्रिएट किया ‘दीदी तेरा देवर’ गाना, नजाकत देख लोग बोले- सेम टू सेम माधुरी
माधुरी दीक्षित के दीवानों की कमी नहीं है. इंटरनेट पर ऐसी कई लड़कियां हैं जो एक्ट्रेस की फैन हैं और उनके खूब गाने रीक्रिएट करती हैं. ऐसे ही इंटरनेट की एक धक धक गर्ल है जो आए दिन माधुरी के गाने पर ही रील बनाती हैं. ऐसे ही उन्होंने हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित का येलो सूट वाला लुक रीक्रिएट किया. फिर दीदी तेरा देवर गाने पर वीडियो बनाया. जिसे देख लोगों ने उन्हें माधुरी की डुप्लीकेट बताया तो कुछ ने कहा कि सेम टू सेम माधुरी. इस तरह ये वीडियो काफी छाया हुआ है. जो माधुरी के फैंस हैं उन्हें ये वीडियो खूब पसंद आया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
इंटरनेट की धक धक गर्ल ने रीक्रिएट किया ‘दीदी तेरा देवर’ गाना, नजाकत देख लोग बोले- सेम टू सेम माधुरी