Sports

Yashasvi jaiswal fans plea to gambhir: यशस्वी जायसवाल को वनडे और टी20 में मौका देने की फैंस की गौतम गंभीर से अपील

Last Updated:October 27, 2025, 06:50 IST

Yashasvi jaiswal fans plea to gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप रहे. फैंस ने कोच गौतम गंभीर को यशस्वी जायसवाल को तीनों फॉर्मेट में मौका देने की मांग की है. Rohit Sharma, Virat Kohli, IND vs AUS, India vs Australia, Rohit Sharma comment on Virat Kohli, indai tour of Australia, रोहित शर्मा, विराट कोहली , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया जबकि पिछले दो मैचों में बिना खाता खोले वापस लौटे विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा. दोनों ने नॉट आउट रहते हुए भारतीय टीम को जीत तक पहुंचाया.

Virat Kohli, Rohit Sharma, ind vs sa odi series, India vs South Africa next ODI Series schedule, Virat kohli next odi series schedule, virat kohli next odi series schedule fixture, india vs south Africa odi series 30th oct, विराट कोहली, रोहित शर्मा, भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल

रोहित शर्मा और विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीत ली लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया के फैंस को जमकर जश्न मनाने का मौका मिला.  पहले दो मुकाबले में रन बनाने में नाकाम रहे भारत के नए वनडे कप्तान गिल एक बार फिर असफल रहे.

Shubman Gill, Rohit sharma, IND vs AUS, India vs Australia, Shubman Gill reaction Rohit sharma innings, Shubman Gill reaction odi lost series, शुभमन गिल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

तीसरे वनडे में शुभमन गिल केवल 24 रन बनाकर आउट हो गए.  पहले मुकाबले में उन्होंने 10 रन बनाए थे जबकि दूसरे वनडे में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए थे. सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टेस्ट मैचों में वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि वनडे और टी20 में असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं.

IND vs AUS, India vs Australia 2nd odi live telecast, ind vs aus 2nd odi live stream, ind vs aus 2nd odi live stream telecast, india vs Australia 2nd odi live stream telecast, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे लाइव अपडेट

शुभमन गिल ने एशिया कप में 7 मैच खेले और केवल 123 रन बनाए. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में केवल 42 रन बनाए. ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को टीम में मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है, यह अभी भी साफ नहीं है. जायसवाल जैसे डायनामाइट को टीम में रखकर उन्हें खेलने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है? फैंस कोच गौतम गंभीर से इसे लेकर लगातार सवाल कर रहे हैं.

प्रतिभाशाली जायसवाल एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं जबकि गिल जो लगातार वनडे और टी20 में फेल हो रहे हैं तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. टेस्ट को छोड़कर बाकी दो फॉर्मेट में वे पूरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं. फिर भी उन्हें प्रमोशन मिल रहा है. वे वनडे और टेस्ट के कप्तान बन गए हैं. अगर वे जल्द ही टी20 के कप्तान बन जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. गंभीर से जायसवाल को सारे फॉर्मेट में मौका दिए जाने की मांग की जा रही है.

गिल को केवल टेस्ट मैचों तक सीमित रखना चाहिए. जायसवाल और रोहित को 2027 के वनडे विश्व कप तक बनाए रखना चाहिए. टी20 में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग बल्लेबाज बनाना चाहिए. फैंस का मानना है कि अगर गिल को नहीं हटाया गया तो आगामी टी20 विश्व कप और इसके बाद वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को इसका नुकसान हो सकता है.

Abhishek Sharma, Abhishek Sharma most runs asia cup, asia cup controversy, asia cup highlights, asia cup latest news, Kuldeep Yadav most wicket asia cup, team india asia cup champions, asia cup most runs, asia cup most wicket, india asia cup winner, Indian cricket team winner asia cup, abhishek sharma player of the tournament, अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव, भारत बनाम पाकिस्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच टी20 मैच खेलेंगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत लौट आएंगे. मौजूदा वनडे सीरीज में खेल रहे गिल, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह ही टी20 टीम में शामिल होंगे.

First Published :

October 27, 2025, 06:50 IST

homesports

टी20 और वनडे विश्वकप जीतना है तो उसे बाहर करो, जायसवाल को बुलाओ!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj