India eye comeback in t20 series: सीरीज में बने रहने के लिए जीत ही आखिरी रास्ता… होबार्ट में पहली बार टी20 खेलेगी टीम इंडिया, भारतीय बैटर्स को मेलबर्न की नाकामी से लेना होगा सबक

Last Updated:November 01, 2025, 23:16 IST
India eye comeback in t20 series: भारतीय क्रिकेट टीम के पास सीरीज में बने रहने के लिए जीत ही आखिरी रास्ता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 में रविवार को टकराएंगे. होबार्ट में खेले जाने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारत सीरीज में वापसी कर सकता है. होबार्ट में भारत पहली बार टी20 मैच खेलेगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा.
नई दिल्ली. भारतीय टीम रविवार को होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया से तीसरे टी20 मैच में भिड़ेगी. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है.सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया. 5 मैचों की सीरीज में अब तीन मुकाबले बचे हुए हैं. होबार्ट में अगर भारत को जीत नहीं मिलती है तो, फिर वह सीरीज भी नहीं जीत पाएगा. मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाजी बेहद खराब रही.कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर उप कप्तान शुभमन गिल ने निराश किया. तीसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजो को अच्छी बैटिंग करनी होगी. उन्हें मेलबर्न की नाकामी से सबक लेना होगा.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टी20 मैच में भातीय टीम 125 रन पर ढेर हो गई थी. सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. ऑस्ट्रेलिया ने 126 रन का लक्ष्य 14 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया. इससे साफ पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मैच में भारत को हराया.
होबार्ट में उच्च स्कोर वाले मैच के साथ-साथ कम स्कोर वाले मैच भी देखने को मिल सकते हैं. जैसा कि पिछले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पता चलता है. फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को एक मैच में हराया था, जहां दोनों टीमों का स्कोर 200 के पार था. फिर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 117 रनों पर आउट कर दिया और 11.2 ओवरों में जीत हासिल कर ली.
उन मैचों के समय का उनके परिणाम पर कुछ प्रभाव पड़ा होगा. जनवरी और फरवरी में होबार्ट में खेले गए चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 190 रहा है, जबकि अक्टूबर और नवंबर में खेले गए नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 148 रहा है. क्या ये कम स्कोर पिचों में शुरुआती गर्मियों की नमी के कारण हो सकते हैं? या क्या ये उन टीमों की बल्लेबाजी के स्तर को दर्शाते हैं जिन्होंने उन मैचों में बल्लेबाजी की? या यह सब बस संयोग है? और क्या इसका रविवार को कोई असर होगा? दिन में अधिकतर मौसम साफ रहने की उम्मीद है. शाम को तापमान 20 डिग्री से घटकर 20 डिग्री के निचले स्तर पर पहुंच जाएगा.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 01, 2025, 23:16 IST
homecricket
सीरीज में बने रहने के लिए जीत ही आखिरी रास्ता… होबार्ट में पहली बार टक्कर



