Eating benefits of guava in morning: अमरूद खाने के फायदे सुबह खाली पेट सेहत के लिए क्यों है फायदेमंद.

Last Updated:November 14, 2025, 16:13 IST
अमरूद में विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर हैं. सुबह खाली पेट खाने से डाइजेशन, इम्युनिटी, ब्लड शुगर और वजन कंट्रोल में मदद मिलती है.
ख़बरें फटाफट

बचपन की गलियों में मिलने वाले स्ट्रीट-साइड वेन्डर्स से लेकर घर पर बनती फ्रूट चाट तक, अमरूद हमेशा से भारतीय घरों का खास हिस्सा रहा है. इसकी मीठी खुशबू और हल्की खट्ठास हमें बचपन की उन सादगी भरी यादों में ले जाती है. लेकिन अमरूद सिर्फ एक साधारण फल नहीं है. इसके हरे छिलके के भीतर सेहत का एक पूरा खजाना छिपा है. जब दुनिया चिया सीड्स और एवोकाडो को सुपरफूड बताती रहती है, यह देसी फल अक्सर अनदेखा सा रह जाता है. लेकिन कई विशेषज्ञ मानते हैं कि सुबह खाली पेट अमरूद खाना शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं. आइए जानें कि सुबह-सुबह अमरूद खाने से आपके शरीर में क्या-क्या होता है और यह आदत इतनी फायदेमंद क्यों है.
2025 की एक शोध के अनुसार, अमरूद प्राकृतिक रूप से डाइटरी फाइबर का बेहतरीन स्रोत है. जब आप इसे खाली पेट खाते हैं, तो इसमें मौजूद फाइबर और प्राकृतिक एंज़ाइम आंतों की सफाई करते हैं और Bowel movement को बेहतर बनाते हैं. यह कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं को कम करने में भी मदद करता है. नियमित रूप से सुबह अमरूद खाने से आपकी डाइजेशन सिस्टम मजबूत होती है और दिनभर पेट हल्का महसूस होता है.
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैबहुत कम फल ऐसे होते हैं जिनमें विटामिन C की मात्रा अमरूद जितनी होती है. Healthline के अनुसार, एक अमरूद में लगभग 103 mg विटामिन C होता है, जो कि रोज़ाना की जरूरत का दोगुना और एक संतरे से भी अधिक है. खाली पेट खाने पर शरीर इन एंटीऑक्सिडेंट्स को तेजी से अवशोषित करता है, जिससे इम्युनिटी मजबूत होती है. यह मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, फ्लू और थकान से लड़ने में मदद करता है और पूरे दिन एनर्जी लेवल हाई बनाए रखता है.
ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मददगारअमरूद भले ही मीठा हो, लेकिन इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है. 2016 की एक रिसर्च के अनुसार, इसमें मौजूद soluble fibre ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है. खाली पेट या भोजन से पहले अमरूद खाने से शुगर धीरे-धीरे रिलीज़ होती है और अचानक बढ़ने या गिरने से रोकती है. डायबिटीज़ को लेकर सावधान लोग या जिनका शुगर लेवल अस्थिर रहता है, उनके लिए यह एक उत्तम सुबह का फल है.
वजन कंट्रोल में रखने में सहायताअगर आप दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से करना चाहते हैं, तो अमरूद एक परफेक्ट लो-कैलोरी स्नैक है. यह फाइबर और पानी से भरपूर होता है, जो लंबे समय तक पेट भरा रखता है और अनहेल्दी स्नैकिंग से बचाता है. खाली पेट खाने से मेटाबॉलिज़्म भी बढ़ सकता है, जिससे कैलोरी तेजी से बर्न होती हैं. इसकी प्राकृतिक मिठास क्रेविंग्स को संतुष्ट करती है, जिससे यह सुबह के लिए एक स्वादिष्ट और गिल्ट-फ्री विकल्प बन जाता है.
Vividha Singh
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 14, 2025, 16:13 IST
homelifestyle
वेट लॉस का वो सीक्रेट फॉर्मूला जो अब तक नहीं जानते होंगे आप, सुबह खाली पेट…



