अनीत पड्डा को डेट कर रहे अहान पांडे? करण जौहर ने इशारों-इशारों में दिया हिंट, सानिया मिर्जा के सामने खोले राज

Last Updated:November 20, 2025, 08:36 IST
अहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ से साथ में करियर की शुरुआत की और दोनों की पहली ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म की सफलता के बाद से बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा थी कि दोनों डेट कर रहे हैं. अब करण जौहर ने सानिया मिर्जा के टॉक शो पर हिंट देते हुए कपल के रिश्ते को कंफर्म कर दिया है.
ख़बरें फटाफट
अहान पांडे और अनीत पड्डा डेट कर रहे हैं.
नई दिल्ली. नौसिखिया अहान पांडे और अनीत पड्डा ने सैयारा से एक्टिंग डेब्यू किया. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर किसी करिश्मा से कम नहीं थी. दोनों युवा स्टार्स की केमिस्ट्री ने लोगों के दिलों में घर कर लिया. फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के कुछ समय बाद से ही चर्चा थी कि इस ऑनस्क्रीन कपल का रोमांस अब ऑफस्क्रीन में तब्दील हो गया है. अब इंडस्ट्री के गॉसिप किंग करण जौहर ने भी इशारों-इशारों में दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी है.
फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने हाल ही में सानिया मिर्जा के टॉक शो सर्विंग इट विद सानिया पर शिरकत की. इस टॉक शो पर सानिया मिर्जा के साथ बातचीत में करण जौहर ने अनीत पड्डा और अहान पांडे के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा हिंट दिया जिससे लगता है कि अब ये यंग कपल अपना रिश्ता पब्लिक करने के लिए तैयार है.
करण जौहर ने अहान-अनीत के रिश्ते पर दिया हिंट
अहान पांडे और अनीत पड्डा के रिश्ते के बारे में बात करते हुए करण जौहर कहते हैं, ‘अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. मुझे ज्यादा नहीं पता है क्योंकि मैंने पता नहीं किया है’. बता दें, 13 अक्टूबर को अनीत पड्डा के बर्थडे के मौके पर अहान पांडे के साथ उन्हें एक क़ॉन्सर्ट में देखा गया था जिसके बाद से कपल के रिलेशनशिप की चर्चाएं और भी तेज हो गई थीं.
तेजा सज्जा की मिराई के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करण जौहर ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की सफलता के बारे में खुलकर बात की थी. फिल्ममेकर ने कहा था कि हर फिल्म की अपकी कहानी और अपनी किस्मत होती है. कभी-कभी नौसिखियों की फिल्म भी सुपरहिट हो जाती है तो कभी सुपरस्टार्स का जादू भी फेल हो जाता है.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 20, 2025, 08:36 IST
homeentertainment
अनीत पड्डा को डेट कर रहे अहान पांडे? करण जौहर ने इशारों-इशारों में दिया हिंट



