राहु-केतू टीजर रिलीज पुलकित सम्राट वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म 2026.

Last Updated:November 20, 2025, 12:53 IST
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म ‘राहु-केतू’ का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें कॉमेडी के साथ संस्कृति और मान्यताओं का संदेश मिलेगा. फिल्म 16 जनवरी 2026 को आएगी.
फिल्म ‘फुकरे’ के एक्टर्स पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा एक बार फिर लोगों को हंसाने और उनके बुरे कर्मों का फल देने के लिए आ रहे हैं. गुरुवार को उनकी फिल्म ‘राहु-केतू’ का मजेदार टीजर रिलीज हुआ. बीलाइव प्रोडक्शंस तले बनी फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. चलिए दिखाते हैं टीजर
टीजर में दिखाया गया है कि पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा जहां भी जाते हैं, वहां मनहूसियत अपने आप पहुंच जाती है. इसी कारण लोग उन्हें मनहूस समझते हैं. हालांकि, टीजर में फिल्म के ट्विस्ट का भी खुलासा होता है कि ये दोनों मनहूस नहीं, बल्कि सही समय पर पहुंचकर लोगों को उनके बुरे कर्मों का फल देते हैं. पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा पर राहु-केतू का प्रभाव है और ये ग्रह मिलकर उनसे उलटे काम करवाते हैं.
रिलीज हुआ राहु-केतू का टीजरटीजर बेहद मजेदार है. एक्टर अमित सियाल ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “नए साल में हो जाओ तैयार, क्योंकि बदलेगी आपकी दशा और दिशा जब जीवन में आएंगे राहु केतु. सीधे ब्रह्मांडीय अराजकता में गोता लगाने के लिए अपने गैंग के साथ तैयार हो जाइए! फिल्म 16 जनवरी 2026 में रिलीज हो रही है.”
View this post on Instagram



