‘ये गंदे-गंदे पैंट पहने..’, पैपाराजी पर आगबबूला हुईं जया बच्चन, बताया क्यों इनपर आता है इतना गुस्सा

Last Updated:November 30, 2025, 19:01 IST
एक्ट्रेस जया बच्चन ने एक बार फिर पपाराजी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही कहा कि वह खुद एक जर्नलिस्ट की बेटी हैं. मगर वह इस पैप्स कल्चर को सपोर्ट नहीं करती. इनके साथ उनका रिलेशनशिप जीरो है.
PC@PTI
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से और पैप्स के साथ होने वाली नोकझोंक को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार उन्होंने पैप कल्चर को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने जबरदस्ती फोटो वीडियो लिए जाने को लेकर गुस्सा जाहिर किया. साथ ही कहा कि क्या ये देश के मीडिया को रिप्रेजेंट करते हैं? कहां से आए हैं ये लोग. वह खुद एक जर्नलिस्ट की बेटी हैं. उन्हें ऐसे लोगों पर गर्व है. लेकिन ये बाहर खड़े पैप्स पर नहीं.
रविवार को जया बच्चन एक पैनल में शामिल हुईं. वह मुंबई के ‘वी द वीमेन’ इवेंट का हिस्सा बनी जहां उन्होंने पपाराजी को लेकर अपनी नाराजगी साफ तौर पर जाहिर की. उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है जब वह फोटो वीडियो लेने के दौरान कमेंट पास करते हैं.
पैप्स पर गुस्साईं जया बच्चनजया बच्चन पैप्स के साथ रिलेशनशिल को लेकर कहती हैं, ‘ये बहुत ही अजीब है. मैं खुद मीडिया का प्रोडक्ट हूं. लेकिन मेरा रिलेशनशिप पैप्स के साथ जीरो है. ये लोग है कौन? क्या ये ट्रेंड हैं हमारे देश के मीडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए? आप इन्हें मीडिया पुकारते हैं? मैं आती हूं मीडिया बैकग्राउंड से. मेरे पिता एक पत्रकार थे. ऐसे लोगों के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है.’
View this post on Instagram



