Laptop offers online in amazon sale asus hp samsung msi at lowest price today is last day- काफी बढ़ियां डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ब्रांडेड लैपटॉप, लिस्ट में HP, ASUS और Samsung, आज है सेल का आखिरी दिन

Last Updated:December 01, 2025, 12:12 IST
Amazon Black Friday Sale 2025 में एक से बढ़ कर एक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस बीच ब्रांडेड लैपटॉप को भी सस्ते में खरीदने का मौका है. सेल में HP, Lenovo, ASUS, MSI और Samsung लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, गेमिंग और ऑफिस दोनों के लिए टॉप लैपटॉप पर छूट पाई जा सकती है.
अगर आप नया लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं, तो अमेज़न की Black Friday Sale आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. इस सेल में HP, Lenovo, ASUS, Acer और Samsung जैसी भरोसेमंद कंपनियों के लैपटॉप पर बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं.

ये लैपटॉप हाई परफॉर्मेंस वाले प्रोसेसर, लंबे बैटरी लाइफ, बड़े डिस्प्ले और मजबूत बिल्ड के साथ आते हैं. ये डील लिमिटेड टाइम के लिए है, इसलिए अगर शॉपिंग करने की प्लानिंग है तो डील पर नज़र जरूर डालें.

Samsung Galaxy Book3 360- ये सैमसंग का प्रीमियम 2-इन-1 लैपटॉप है, जो परफॉर्मेंस और फ्लेक्सिबिलिटी के लिए परफेक्ट है. इसमें 13th Gen Intel i7 प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज है.
Add as Preferred Source on Google

लैपटॉप में 13.3-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें S Pen सपोर्ट भी शामिल है. Amazon Black Friday Sale में इसे 43% तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

ASUS TUF Gaming A15 Laptop- गेमिंग के लिए ये लैपटॉप शानदार विकल्प है. इसमें AMD Ryzen 7 7435HS प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज है. यह Windows 11 Home के साथ आता है और RGB-बैकलिट कीबोर्ड, AI नॉइज़ कैंसलेशन, DTS ऑडियो और 48Wh बैटरी के साथ आता है, जो सिर्फ 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है.

MSI Modern 15 Laptop- MSI मॉर्डन 15 छात्रों और ऑफिस यूज़ के लिए परफेक्ट है. इसमें Ryzen 5 7530U प्रोसेसर, 8GB RAM और 512GB स्टोरेज है. 15.6-इंच का FHD IPS डिस्प्ले और AMD Radeon ग्राफिक्स के साथ यह लैपटॉप गेमिंग और क्रिएटिव काम के लिए भी अच्छा है.

ASUS Zenbook 14 Laptop- आसुस का ये प्रीमियम और अल्ट्रा-लाइटवेट 2-इन-1 लैपटॉप Intel Core Ultra 9 285H प्रोसेसर, 32GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आता है. 14-इंच 3K OLED टच डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Wi-Fi 7, Thunderbolt 4 और HDMI 2.1 सपोर्ट के साथ यह घर और ऑफिस दोनों जगह के लिए परफेक्ट है. इसमें 75Wh बैटरी भी शामिल है.

इन लैपटॉप्स पर सेल में भारी छूट है और बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील्स के साथ कीमत और भी कम हो सकती है. अगर आप एक नया लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो Black Friday Sale को मिस नहीं करना चाहिए क्योंकि आज इसका आखिरी दिन है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 01, 2025, 12:12 IST
hometech
काफी बढ़ियां छूट पर मिल रहे हैं ब्रांडेड लैपटॉप, लिस्ट में HP, ASUS शामिल



