Abhishek Manu Singhvi News: पे करोगे हिम्मत है? आखिर अभिषेक मनु सिंघवी BJP पर क्यों भड़के
नई दिल्ली: देश के जाने वाले वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी सुप्रीम कोर्ट में जज साहब के सामने दिए गए दलीलों के कारण. तो कभी सुप्रीम कोर्ट में सामने के वकीलों से बहस करने के कारण. लेकिन इस बार वह किसी और कारण से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल X पर एक पोस्ट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन पर निशाना साधा है. इसका जवाब उन्होंने खुद X पर पोस्ट कर दिया है.
X पर BJP ने एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्ट में BJP ने अभिषेक मनु सिंघवी पर उनके इनकम को लेकर उनपर कटाक्ष किया था. BJP ने एक ग्राफिक शेयर किया. इसमें मनु सिंघवी की संपत्ति में साल 2006 में 77.64 करोड़ रुपये से 2024 में 1921 करोड़ रुपये तक की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई गई. पोस्ट में व्यंग्यात्मक रूप से पूछा गया कि क्या सिंघवी उनके वित्तीय सलाहकार बन सकते हैं.
पढ़ें- R G Kar Rape Murder Case: ‘किसी को शर्म नहीं’, सुप्रीम कोर्ट में खिलखिलाए कपिल सिब्बल, फिर सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स की बाढ़
BJP ने पोस्टर से सिंघवी पर किया हमलाBJP द्वारा शेयर किए गए पोस्टर तंज कसते हुए पूछा गया था केबीसी, करोड़पति कैसे बनें? इसमें सिंघवी की पिछले कुछ सालों में संपत्ति में हुई वृद्धि पर प्रकाश डाला गया है. दरअसल यह BJP की व्यापक आलोचना का हिस्सा था जिसका उद्देश्य उनकी वित्तीय ईमानदारी पर सवाल उठाना था.
सिंघवी ने क्या दिया जवाबबाद में BJP के पोस्टर का जवाब खुद अभिषेक मनु सिंघवी ने दिया. अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर BJP के पोस्ट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा ‘अगर आप भी व्यक्तिगत रूप से पिछले 10 वर्षों में 714 करोड़ का टैक्स चुकाते हैं तो आपके वित्तीय सलाहकार बनने पर खुशी होगी. करोगे भुगतान? हिम्मत है?.’
सिंघवी क्यों BJP के निशाने परमालूम हो कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए तेलंगाना से अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जिसके बाद मनु सिंघवी ने तेलंगाना से सोमवार (19 अगस्त) को राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. सिंघवी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क समेत कई नेता शामिल हुए थे.
Tags: Abhishek Manu Singhvi, BJP
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 07:18 IST