पाकिस्तान की हार के बाद PCB पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- हारना ठीक है लेकिन….

नई दिल्ली. पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने पहली पारी में ही 800 से अधिक रन बना दिए थे. इस हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं है. अख्तर ने कहा है कि पीसीबी को टीम के उपर जरूर कुछ सोचना चाहिए. नहीं तो ये फैंस के लिए अच्छा नहीं होगा.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,” कई साल से मैं लगातार देख रहा हूं कि हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. परिस्थितियां जरूर खराब है. हारना ठीक है. लेकिन गेम कम से कम क्लोज तो आना चाहिए. पिछले दो दिन उन्होंनें आशा जगाए रखी. लेकिन इंग्लैंड ने 800 से अधिक रन बना दिए. बांग्लादेश ने भी आपको हरा दिया.”
किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे अधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड? टॉप 5 में 2 भारतीय, देखें पूरी लिस्ट
अख्तर ने आगे कहा, “फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाना चाहिए. मैंने कुछ कॉमेंट देखे हैं. आईसीसी जरूर सोच रहा होगा कि हम पाकिस्तान में टीमों को भेजकर उनका टेस्ट स्टेटस को जिंदा रखा है. पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस और अपकमिंग टैलेंट के लिए ये अच्छी बात नहीं है. पीसीबी को इसपर जरूर कुछ सोचना होगा.”
पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए 15 अक्टूबर को आमने सामने होगी. पाकिस्तान अपनी गलतियों को सुधारकर बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा. वहीं, इंग्लैंड की टीम मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. खबर है कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद कप्तान के पद से हटाए जा सकते हैं. उनकी जगह रिजवान, सलमान आगा या सउद शकील को कप्तानी दी जी सकती है.
Tags: Pakistan Cricket Board, Shoaib Akhtar
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 17:50 IST