मुस्लिम लीग का नया अवतार… ‘मॉडर्न जिन्ना बन चुकीं ममता बनर्जी की अगुवाई में बंगाल को तबाह किया जा रहा’

Last Updated:December 13, 2025, 22:27 IST
Mamata Banerjee News: तरुण चुघ ने ममता बनर्जी को मॉडर्न जिन्ना कहा. सॉल्ट लेक स्टेडियम की घटना पर ममता ने लियोनेल मेसी से माफी मांगी है. भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी ममता पर पलटवार किया. ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि वे कहती हैं कि मैं एसआईआर फॉर्म नहीं भरूंगी, तो इससे साफ है कि वे मतदाता नहीं रहेंगी, तो चुनाव भी नहीं लड़ सकती हैं.
ख़बरें फटाफट
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए उन्हें मॉडर्न जिन्ना करार दिया. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में बंगाल तबाह हो रहा है. तरुण चुघ का यह बयान उस वक्त आया है, जब अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के जाने के बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों ने तोड़फोड़ कर दी.
इस घटना को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की ज़िम्मेदारी है, और सुरक्षा देना सरकार का कर्तव्य है. लेकिन, ममता बनर्जी की जिहादी सरकार इस मामले में फेल हो गई है. चुघ ने रांची में कहा कि आज मुस्लिम लीग का नया अवतार बनके, मॉडर्न जिन्ना ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल को तबाह किया जा रहा है.
ममता बनर्जी ने मांगी माफीसॉल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों के गुस्से के बाद सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पोस्ट के माध्यम से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से मैं बहुत परेशान और हैरान हूं. मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी, साथ ही सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूं.
बीजेपी ने किया पलटवारदूसरी ओर, भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने ममता बनर्जी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है जिसमें उन्होंने एसआईआर के विरोध में कहा था कि अगर वोटर लिस्ट की समीक्षा के दौरान महिलाओं के नाम हटा दिए जाते हैं तो वे किचन के औजारों के साथ तैयार रहें. ममता बनर्जी के इस बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी के अलावा कोई और वोटरों को भड़का नहीं सकता. खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है. एक मुख्यमंत्री का ऐसा बयान देना आपत्तिजनक है; इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जानी चाहिए. देश के नेतृत्व को इसकी संज्ञान लेनी चाहिए.
ममता बनर्जी पर कसा तंजममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि वे कहती हैं कि मैं एसआईआर फॉर्म नहीं भरूंगी, तो इससे साफ है कि वे मतदाता नहीं रहेंगी, तो चुनाव भी नहीं लड़ सकती हैं. इसका अर्थ स्पष्ट है कि चुनाव से पहले ही उन्होंने घुटने टेक दिए हैं. बिहार में लोगों ने एनडीए को जिताया है, बंगाल के अंदर गुंडागर्दी का जवाब बंगाल की जनता देने वाली है. सिर्फ बंगाल की नहीं, अब तो देश के लोगों की राय बन रही है कि ममता बनर्जी हटाओ, पश्चिम बंगाल बचाओ.
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
December 13, 2025, 22:16 IST
homenation
‘मॉडर्न जिन्ना बन चुकीं ममता बनर्जी की अगुवाई में बंगाल को तबाह किया जा रहा’


