ऐपल दिवाली सेल इस दिन से शुरू, खूब बढ़ियां ऑफर पर मिलेंगे iPhone समेत कई सामान! अलग से भी खास ऑफर
फेस्टिवल सीज़न के मौके पर फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने अपने-अपने प्लैटफॉर्म पर खास सेल लाइव कर दी है. अब इसी कड़ी में ऐपल ने भी सेल का ऐलान कर दिया है. ऐपल के ऑफिशियल वेबसाइट से पता चला है कि कंपनी 3 अक्टूबर से दिवाली सेल की शुरुआत कर रही है. फिलहाल ऐपल ने सेल में मिलने वाले सभी ऑफर्स का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन कुछ ऑफर और बेनिफिट की जानकारी पहले ही दे दी गई है. उम्मीद है कि सेल में ऐपल iPhones, MacBooks, Apple Watches जैसे सभी प्रोडक्ट पर कोई न कोई ऑफर तो जरूर दिया जाएगा.
सेल में ग्राहक बैंकों कार्ड की मदद से छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का फायदा पा सकेंगे. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि सेल में बड़े दाम पर एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा, जिसके तहत अलग-अलग प्रोडक्ट की खरीदारी करने पर बचत की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें- महिला ने फ्लिपकार्ट सेल में मंगाया iPhone 15, एक नहीं दो-दो आ गए डिलीवरी बॉय, फिर जो हुआ…
ग्राहक सेल में कुछ Apple डिवाइस के खरीद पर ऐपल म्युज़िक का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन पा सकेंगे, और इसके लिए उन्हें अलग से कोई कीमत नहीं चुकानी होगी.
इसके अलावा ऐपल ऑफर के तहत फ्री में पर्सनलाइजेशन ऑप्शन देगा.इससे यूज़र्स अपने एयरपॉड्स, एयरटैग्स, ऐपल पेंसिल, या आईपैड पर इमोजी, नाम या नंबर एन्ग्रेव (लिखवा) कर सकते हैं.
बता दें कि जब पिछले साल ऐपल ने दिवाली सेल का ऐलान किया था तो ये सेल करीब एक महीने तक चली थी. खास बात ये है कि उस सेल में ग्राहकों लेटेस्ट लॉन्च हुए आईफोन सीरीज़ के आईफोन को भी ऑफर पर खरीदने का मौका मिल रहा था, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इस साल भी कंपनी इस साल लॉन्च हुए आईफोन 16 सीरीज़ से सेल में लिस्ट करेगा.
ये भी पढ़ें- साल की सबसे बड़ी छूट पर मिल रहे हैं ब्रांडेड TV और फ्रिज, वाशिंग मशीन के ऑफर देख खरीद लेंगे आप
अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर भी आईफोन पर ऑफर…बता दें कि मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल और अमेज़न पर चलने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में भी आईफोन के कई मॉडल को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. अब अगर आईफोन 15 प्रो फोन को फ्लिपकार्ट सेल में खरीदेंगे तो इसे 99,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
इसके बाद अगर आप HDFC बैंक कार्ड लगाएंगे तो इसकी कीमत 5,000 रुपये कम हो जाएगी. फिर इसके बाद अगर आप एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाते हैं इसपर 5,000 रुपये और घट जाएंगे. यानी इसके बाद इसका फाइनल प्राज़ 89,999 रुपये हो जाएगा.
अमेज़न डील की बात करें तो आईफोन 15 प्रो को 1,09,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. फोन को अगर अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 5% यानी कि 5,495 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.
Tags: Apple Latest Phone, Diwali Sale
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 10:05 IST