दलीप ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे टीम इंडिया के 10 टॉप खिलाड़ी, BCCI का आया था फरमान
नई दिल्ली. इस बार होने वाली दलीप ट्रॉफी का नजारा कुछ अलग होने वाला है. टीम इंडिया में जगह बना चुके स्टार खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलते देखा जा सकेगा. बीसीसीआई ने पहले यह साफ कर दिया था कि बांग्लादेश सीरीज से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खेलते नजर आयेंगे.
सीनियर स्टार खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को बेंगलुरु में पांच सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्राफी में खेलने से छूट मिली है. चयनकर्ताओं ने इस प्रतियोगिता के लिए चार टीम का चयन करते हुए घरेलू मुकाबलों में प्रदर्शन करने वाले और संभावित प्रतिभाओं के बीच बढ़िया संतुलन बनाया है.
सूर्यकुमार, ऋषभ पंत और ईशान पर होगी नजर
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी चुना गया है जिन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट खेला था. सूर्यकुमार के अलावा अन्य ने टीम में जगह पक्की कर ली है. भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य विकेटकीपर ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. वहीं एक अन्य विकेटकीपर ईशान किशन भी इसमें खेलेंगे, पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग को प्राथमिकता देने और रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में नहीं खेलने के लिए बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था.
10 स्टार खिलाड़ी खेलने उतरेंगेशुभमन गिल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, अक्षर पटेल
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं जिसका पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में और 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘जो खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए चुने जायेंगे, दलीप ट्रॉफी में उनकी जगह अन्य को शामिल किया जायेगा.’’
Tags: Duleep trophy, KL Rahul, Rishabh Pant, Shreyas iyer, Shubman gill, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 18:57 IST