Thai F-16 fighter jet bombed casino building | Thailand-Cambodia border region bombing | Thailand-Cambodia War Update | Thai F-16 fighter jet airstrike video | थाईलैंड ने उड़ाया कंबोडिया का कसीनो

Last Updated:December 20, 2025, 16:02 IST
Thailand-Cambodia के बीच बवाल विकराल रूप लेता जा रहा है. हाल ही में Thai F-16 Fighter Jets ने बॉर्डर पर तबाही मचा दी है. हमले में कंबोडिया का एक कसीनो उड़ा दिया गया है, जिसका भयानक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एयरस्टाइक के बाद काला धुआं उड़ दिख रहा है और आस-पास बसे गांवों के लोग खौफजदा नजर आ रहे हैं. लोकल लोगों ने इस अटैक का वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
थाईलैंड के एफ16 ने उड़ाया कंबोडिया का कसीनो
फ्नोम पेन्ह: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद एक भयानक युद्ध में बदल चुका है. दोनों देश लगातार एक-दूसरे पर अटैक्स कर रहे हैं. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, थाईलैंड की वायुसेना ने कंबोडियाई सीमा के भीतर स्थित कैसीनो को निशाना बनाकर भारी बमबारी की है. बताया जा रहा है कि इस अटैक में घातक थाई F-16 फाइटर जेट्स के जरिए एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया, जिसमें कसीनों पूरी तरह से तबाह हो गया है. इस भयानक ब्लास्ट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे पास ही में बसे गांव के लोगों ने रिकॉर्ड किया है.
About the AuthorUtkarsha SrivastavaChief Sub Editor
उत्कर्षा श्रीवास्तव एक अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया में 10 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव प्राप्त है. वर्तमान में वे न्यूज18 डिजिटल में सीनियर पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. अपने करियर के द…और पढ़ें
December 20, 2025, 15:41 IST
homeworld
थाईलैंड ने F-16 से उड़ाया कंबोडिया का कसीनो, सामने आया तबाही का भयानक VIDEO



