Tech

boy sent a bouquet for his girlfriend Swiggy gave a bunch of coriander too said cook something nice for your him | लड़के ने गर्ल फ्रेंड के ल‍िए भेजा गुलदस्‍ता, Swiggy ने गुलाबों के साथ द‍िया धन‍िया का गुच्‍छा; लोगों ने कहा- वॉय फ्रेंड के ल‍िए कुछ अच्‍छा पकाएं | Hindi news

Agency:Hindi

Last Updated:January 22, 2025, 11:16 IST

Swiggy इंस्‍टामार्ट से एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के ल‍िए गुलदस्‍ता भेजा. गर्लफ्रेंड खुश भी हुई, लेक‍िन उसे हैरानी भी हुई. क्‍योंक‍ि फूलों के गुलदस्‍ते के साथ धन‍िया का गुच्‍छा भी था. इसे लेकर लड़की ने सोशल मी…और पढ़ेंलड़के ने गर्लफ्रेंड के लिए भेजा बुके,स्विगी ने साथ डिलीवर किया धनिया का गुच्छा

swiggy ने गुलदस्‍ते के साथ धन‍िया भेजने के बाद द‍िया कुछ ऐसा जवाब

नई द‍िल्‍ली. आप में से बहुत से लोग स्‍व‍िगी से खाना ऑर्डर करते हैं. कभी अपने ल‍िए तो कभी दूसरे शहर में रहने वालों अपनों के ल‍िए. हालांक‍ि स्‍व‍िगी स‍िर्फ खाना ही ऑर्डर करने की सुव‍िधा नहीं देता. आप अपने द‍िलो-खास के ल‍िए ग‍िफ्ट भी भेज सकते हैं और उन्‍हें स्‍पेशल फील करा सकते हैं. ऐसा ही फील कराने के ल‍िए एक Swiggy यूजर ने अपनी पार्टनर के ल‍िए गुलाब का गुलदस्ता भेजा. गुलदस्‍ता देखकर उसकी गर्लफ्रेंड बहुत खुश हुई और साथ ही हैरान भी. क्‍योंक‍ि गुलदस्‍ते के साथ एक धन‍िया का गुच्‍छा भी आया था.

उसने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीड‍िया पर शेयर किया जो अब वायरल हो गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उसने मजाकिया अंदाज में गुलदस्ते के साथ धनिया की जरूरत पर सवाल उठाया. धनिया के पत्तों के साथ फूलों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – उसने मुझे फूल भेजे और स्विगी ने उसके साथ मुफ्त धनिया भेजा, भई मुझे इसकी क्या जरूरत है????

यह भी पढ़ें : GPay पर हटाना चाहते हैं ऑटोपे? आसान है तरीका; जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप

लोगों ने द‍िया मजेदार र‍िएक्‍शनफूलों की डिलीवरी के साथ धनिया का गुच्‍छा म‍िलने पर कई ऑनलाइन यूजर्स खुश हुए और उन्‍होंने इसे मजाकिया अंदाज में लिया. एक यूजर ने ल‍िखा, क्योंकि स्विगी चाहता है कि आप अब उसके लिए कुछ पकाएं. वहीं दूसरे यूजर ने कहा – भई मुफ्त धनिया मिल रहा है तो लेलो. यहां कनाडा में उसके भी हमें पैसे देने पड़ते हैं.

एक और यूजर ने लि‍खा क‍ि मेरा विश्वास करो इसे हटाने का एक ऑप्‍शन है, उसका देसी आदमी मुफ्त आइटम को खोना नहीं चाहता था. हालांकि मैं इसे हरी झंडी मानता हूं.

स्‍व‍िगी ने कहा कुछ ऐसाकंपनी के कस्‍टमर सर्व‍िस अकाउंट – स्विगी केयर्स ने एक स्‍टैंडर्ड र‍िएक्‍शन पोस्ट क‍िया- “अरे, हमें परेशानी का खेद है. कृपया ऑर्डर नंबर शेयर करें. हम इस पर गौर करेंगे. गुलदस्ते वाली लड़की ने लिखा – रहने दो अब. खा लूंगी धनिया भी. हालांकि, स्विगी इंस्टामार्ट की ओर से एक मजेदार जवाब आया. लड़की की पोस्ट को शेयर करते हुए उसने लिखा – “ये हरे रंग उसके ग्रीन फ्लैग जेस्चर के लिए हैं.”

जब एक यूजर ने पूछा, “अगर मैं धनिया ऑर्डर करूं तो क्या मुझे फूल मुफ्त मिल सकते हैं?”, तो स्विगी इंस्टामार्ट की ओर से तुरंत जवाब आया, “पता लगाने का सिर्फ एक ही तरीका है.”


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 22, 2025, 11:16 IST

hometech

लड़के ने गर्लफ्रेंड के लिए भेजा बुके,स्विगी ने साथ डिलीवर किया धनिया का गुच्छा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj