चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार को LPL में मिले आईपीएल से ज्यादा पैसे, लंका लीग के सबसे महंगे क्रिकेटर बने

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे कामयाबी और पैसे वाली टी20 लीग है. इसका हिस्सा बनते ही ज्यादातर क्रिकेटर करोड़पति बन जाते हैं. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार पेसर को लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में आईपीएल से ज्यादा पैसे का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है. ‘बेबी मलिंगा’ के नाम से लोकप्रिय मथीशा पथिराणा श्रीलंका के स्टार पेसर हैं. पथिराणा ने चोटिल होने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के लिए मंगलवार को क्रिकेटरों की बोली लगी. मथीशा पथिराणा एलपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरे. कोलंबो स्ट्राइकर्स ने मथीशा पथिराणा पर 1.20 लाख डॉलर (करीब एक करोड़ रुपए) की बोली लगाई. यह एलपीएल में किसी भी क्रिकेटर पर सबसे बड़ी बोली का रिकॉर्ड है.
मथीशा पथिराणा से एलपीएल का पहले सबसे महंगे क्रिकेटर का रुतबा दिलशान मदुशंका को हासिल था. दिलशान मदुशंका पिछले साल एलपीएल के सबसे महंगे क्रिकेटर बने थे. जाफना किंग्स ने दिलशान मदुशंका को 92 हजार डॉलर की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने मथीशा पथिराणा को 2022 में न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. पथिराणा को बेस प्राइस 20 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 18:30 IST