DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, RCB ने किए तीन बदलाव | Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, WPL 2024 Meg Lanning won the toss chose to bat

इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज मारिजैन कप की वापसी हुई है। उन्हें एनाबेल सदरलैंड की जगह मौका दिया गया है। वहीं RCB ने टीम में तीन बदलाव हुए हैं। सलामी बल्लेबाज सब्बिनेनी मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन बहादुर को इस मैच में नहीं खिलाया गया है। उनकी जगह श्रेयंका पाटिल, श्रद्धा पोखरकर और दिशा कसाट को मौका मिला है।
दिल्ली ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने छह में से चार मुक़ाबले जीते हैं और आठ अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर दिल्ली यह मुक़ाबला जीत जाती है तो मुंबई इंडियंस (MI) के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं RCB के लिए यह सीजन मिला जुला रहा है। टीम को अबतक खेले गए छह मुकाबलों में तीन में जीत और तीन में हार मिली है। छह अंक के साथ RCB तीसरे स्थान पर है। अगर वह यह मुक़ाबला हार जाता है तो उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को झटका लगेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, तितास साधू।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कसाट, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनेक्स, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह।