Exclusive Interview: नेट बॉलर पर कोई ध्यान नहीं देता, मैंने एमएस धोनी को बॉलिंग की थी, अश्विन बताई संघर्ष की कहानी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन को मेहनती क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है. जब कभी भी उनको मौका मिलता है वो किसी ना किसी टूर्नामेंट में खेलने उतर जाते हैं. लगातार सीखने की आदत ने ही उनको इस मुकाम पर पहुंचाया है. आर अश्विन ने सीनियर जर्नलिस्ट विमल कुमार से खास बात चीज में बताया कि कैसे उन्होंने एक नेट बॉलर के तौर पर शुरुआत की थी. महेंद्र सिंह धोनी को भी अश्विन ने नेट बॉलर के तौर पर गेंदबाजी की थी. आज के युवाओं को सीख देने के लिए उन्होंने अपना अनुभव किताब में लिखा.
अश्विव ने कहा, लोगों को जानना चाहिए कि अगर वह नेट बॉलर की तरह आएं हैं तो एक शानदार अनुभव है. नेट बॉलर बनना काफी खिलाड़ी चाहते हैं लेकिन मैं देखता हूं कि उनको अंदर इसको लेकर कोई एक्साइटमेंट नहीं है. इसी वजह से मैंने किताब में लिखा. अपनी चाहत तो थोड़ा बढ़ाकर रखना. ऐसा करना क्यों जरूरी है यह बात ही बताई है.
इंटरनेशनल प्लेयर नेट बॉलर पर ध्यान नहीं देते
आगे उन्होंने बताया, अगर आपको पूरा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है या आईपीएल खेलना है तो यू हैव टू एलीवेट योरसेल्फ. इस बात पर नेट में खेलने आने वाले किसी भी इंटरनेशनल खिलाड़ी का ध्यान नहीं होता है. वो नहीं सोचता नेट बॉलर कैसा गेंद डाल रहा है. इनको कैसे हम इंप्रूव करें, किसी के पास इतना वक्त नहीं होता है.आप खुद सोचिए कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने जा रहा हूं. कहीं कोई भी हो दुनिया में, मैं खेलने जा रहा हूं. मेरा पहला इंटेंट यह रहेगा कि मैं नेट में डालूं, मेरा स्किल बढ़ाऊ और मैच के लिए क्या प्लान है. मेरी तैयारी मैच के लिए कैसे बेहतर होगी पूरा ध्यान इस पर ही होगा, किसी नेट बॉलर के ऊपर ध्यान नहीं रहेगा.
धोनी को सब याद रहता है
एक बच्चे के रूप से मुझे तब लगा कि मैं बॉल डालने जा रहा हूं, किसी को इंप्रेस करूंगा और मौका मिलेगा. ऐसा बहुत कम होता है इसीलिए किताब में अपने इसी अनुभव को लिखा. किसी को नेट बॉलर बनने का वो एक ड्रीम है, उसे छोड़िए और आगे बढ़ने के लिए रास्ता ढूंढो. इसी अनुभव को मैंने साझा किया. इसके बारे में क्रिस गेल और एमएस धोनी के साथ बात करके क्या फायदा है, क्या जाकर क्या बोलू आपके लिए नेट बोलिंग किया मैंने, लेकिन एमएस को तो याद होगा एमएस को 100% याद रहता है, उनका ब्रेन बहुत शार्प है. हर चीज नहीं बोल रहा हूं लेकिन याद रहता है.
Tags: R ashwin
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 13:40 IST