Gulshan kumar nepali cticket – हिंदी

रांची. टी20 वर्ल्ड कप में नेपाल एक बड़ा उलटपेर करने से चूक गया. इसके बाद से नेपाली क्रिकेटर और मिथिला के पंडी जी गुलशन झा चर्चा में आ गए हैं. नेपाल को आखिरी 2 गेंदों में 2 रन की जरूरत थी लेकिन आखिरी गेंद पर गुलशन झा रन आउट हो गए. महज 18 साल के गुलशन झा पहली बार एशिया कप 2023 के दौरान चर्चा में आए थे जब भारत और नेपाल के बीच में पहली बार वनडे मैच खेला गया.
इस मुकाबले में गुलशन झा ने जबरदस्त पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. उन्होंने मोहम्मद सिराज के गेंद में तीन चौके लगाए और 23 रनों की छोटी सी पारी में अपनी दमदार बैटिंग का छाप छोड़ने में कामयाब रहे. खास बात यह है कि गुलशन झा ने झारखंड की राजधानी रांची से ही क्रिकेट की एबीसीडी सीखी है.
रांची विधानसभा के समीप स्थित अरुणोदय क्रिकेट अकादमी में उन्होंने क्रिकेट की बारीकी सीखी है. 2006 में जन्मे गुलशन उस समय नौवीं क्लास में थे और अपने पिताजी के साथ क्रिकेट अकादमी में आए थे. एकेडमिक के संचालक व मुख्य कोच अरुण विद्यार्थी ने लोकल 18 को बताया गुलशन अपने पिताजी के साथ आए थे और इनका एक ही लक्ष्य था कि इन्हें एक बढ़िया क्रिकेटर बनना है, वह काफी फोकस्ड इंसान थे.
लगाते थे अपना एक्स्ट्रा एफर्टकोच अरुण बताते हैं हर दिन सुबह 6 घंटे की प्रैक्टिस तो होती थी. गुलशन काफी मन लगाकर करते थे, समय पर आना समय पर जाना. सिंगल फोकस्ड माइंड और काफी डिसिप्लिन थे. उनमें एक चीज खास थी. वह नॉर्मल प्रैक्टिस के बाद भी तीन से चार घंटे बाद एक्स्ट्रा प्रैक्टिस करते थे. इसके अलावा वह लोगों से अपने खेल को लेकर डिस्कस करते थे.
उनके हार्ड वर्किंग और मेहनत में कोई कमी नहीं थी. यह उनमें आठवीं क्लास और बचपन से ही कूट-कूट कर भरा था.
खाने के थे जबरदस्त शौकीनकोच अरुण बताते हैं कि वह खाने के जबरदस्त शौकीन है. उन्हें तरह-तरह के वेज आइटम और नॉनवेज में खाना पसंद था. इसके अलावा गुलशन बेहद शरारती थी. वह अकादमी के हॉस्टल में रहते थे और हॉस्टल में दूसरे बच्चों का खाना छुपा देते थे. शरारत में कोई कमी नहीं रहती थी, लेकिन जब बात प्रैक्टिस की आती थी तब वह पूरी तरह फोकस्ड हो जाते थे.
गुलशन का इंटरनेशनल करियरनेपाल की तरफ से गुलशन ने अब तक 27 वनडे और 31 टी20 मुकाबले खेले हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुलशन ने क्रमश: 21 और 19 विकेट चटकाया है. उनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन अर्धशतक की बदौलत 514 रन है और टी20 में 382 रन दर्ज है. टी20 क्रिकेट में उन्होंने ये रन 136 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
Tags: Cricket news, Jharkhand news, Local18, Ranchi news, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 20:37 IST