haris rauf said i want to be the player of the tournament in this asia cup 2023 ahead of ind vs pak match | Asia Cup में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब तो मैं ही जीतूंगा… पाकिस्तानी गेंदबाज का ऐलान

नई दिल्लीPublished: Sep 07, 2023 12:25:15 pm
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज के पहले मैच में बांग्लादेश के तीन विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच बने पाकिस्तान के एक गेंदबाज की नजर अब प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब पर हैं। गेंदबाज ने कहा कि वह एशिया कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम करना चाहता है।
Asia Cup में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब तो मैं ही जीतूंगा… पाकिस्तानी गेंदबाज का ऐलान।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज के मैच शुरू हो चुके हैं। सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेल गया, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल शीर्ष पर जगह बना ली है। वहीं भारतीय टीम इंडिया सुपर-4 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। इससे पहले एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इस गेंदबाज ने कहा कि वह एशिया कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं।