IPL 2025: SRH की हार की वजह, हेड कोच डेनियल विटोरी ने मानी यहां हुई सबसे बड़ी गलती

Last Updated:April 24, 2025, 14:12 IST
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने माना कि टॉप ऑर्डर का बिखरना और पिच को गलत पढ़ना मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का कारण बना. टीम 143 रन ही बना सकी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेनियल विट्टोरी
हाइलाइट्स
पॉइंट्स टेबल में बेहद दयनीय सनराइजर्स हैदराबादहेड कोच डेनियल विट्टोरी ने बताई हार की वजहहम पिच और हालात दोनों नहीं पढ़ पाए- विट्टोरी
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि टॉप ऑर्डर का बिखरना और पिच को गलत पढ़ना मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी टीम की करारी हार का कारण बना. आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टक्कर थी. जिसमें मुंबई ने बाजी मारी.
सनराइजर्स के बिग हिटर इस मैच में भी नहीं चल पाए और उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया. हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) के बीच 99 रन की साझेदारी के बावजूद उसकी टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.
तीन साल में दूसरी धमकी… गौतम गंभीर की जान को खतरा, ISIS ने ईमेल में क्या लिखा?
विटोरी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘टॉस महत्वपूर्ण था. हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. विकेट उससे अलग था जो हमने पहले देखा था, और जब हमने 250 से 280 रन बनने की संभावना पर चर्चा की थी, लेकिन इसके बाद स्थितियां नाटकीय रूप से बदल गई और हम उनसे सामंजस्य नहीं बिठा पाए.’
उन्होंने कहा, ‘जब हमने पहले दो ओवर खेल लिए तब हमें लगा कि यह विकेट वैसा नहीं है, जिसमें 250 से अधिक रन बने जैसा कि पिछले कुछ मैच में होता रहा है। इसलिए हमारी पूरी रणनीति बदल गई.’
कश्मीर घाटी में क्यों नहीं होते भारतीय क्रिकेट टीम के मैच, 80 के दशक में वहां क्या हुआ था?
डेनियल विटोरी ने कहा कि उनकी रणनीति पावर प्ले का पूरा उपयोग करने की थी. लेकिन जल्द ही उनकी यह रणनीति नाकाम हो गई.
उन्होंने कहा, ‘हम पावर प्ले का पूरा उपयोग करना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम विकेट खोते रहे. एक बार जब हमें पता चल गया कि यह विकेट हो ऐसा नहीं है जैसा हमने सोचा था तो हम 180 रन तक पहुंचने के बारे में सोचने लगे लेकिन पावर प्ले में चार विकेट गंवाने से हम वहां तक नहीं पहुंच पाए.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 24, 2025, 14:12 IST
homecricket
SRH की हार की वजह, हेड कोच डेनियल विटोरी ने मानी यहां हुई सबसे बड़ी गलती