IAS समित शर्मा की पोस्ट से सोशल मीडिया में बवाल, जानें क्या है मामला? Social media ruckus due to IAS Samit Sharma’s post, know what is the matter? Rajasthan Administrative Service– News18 Hindi

सोशल मीडिया पर किसी ने लिखा डॉ. समित सिर्फ आईएएस नहीं एक रोल मॉडल हैं. उन्हें बरसों से हाशिये पर खड़ी अपनी जाति को बढ़ने/पढ़ने की प्रेरणा देनी ही चाहिये. वरना कोई जातीय सेना उनके बच्चों को भी गुमराह करेगी. किसी ने लिखा-जातीय भाव गुण है जो सब में होता है. कोई दिखाता है, कोई छुपाने के ढोंग करता है. इसमें कुछ गलत नही है. समित शर्मा ने सही बात रखी.
इस तरह के लिखे गए पोस्ट
सोशल मीडिया पर किसी ने लिखा RAS तो बहुतेरे बने हैं, लेकिन IAS समित शर्मा ने इनमें स्वजातीय ढूंढ लिए हैं. इस अदा पर हरिशंकर परसाई ने लिखा है- “कुछ रोग रोगी को प्रिय हो जाते है, जैसे दाद का रोग. दाद खुजलाने में मजा आता है. जातियों को भी दाद हो जाती है, जिसका वे इलाज न करके उसे खुजलाने का मजा लेने लगती हैं.” हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को लेकर बवाल तो खूब मजा लेकिन समित शर्मा का कोई जवाब नहीं आया.
नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के अभ्यर्थियों को दी बधाई
नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा ने अपने एरिया के सफल अभ्यर्थियों को बधाई देकर क्षेत्रवाद कर दिया तो आईएएस समित शर्मा ने अपने जाति विशेष के सफल अभ्यर्थियों को बधाई देकर जातिवादी होने का परिचय दिया. कुछ अन्य नेताओं के अफसरों को बधाई संदेश देने में भी संकीर्णता नजर आई, जिस पर विरोध भी झेलना पड़ा. कई जगह विरोध भी नहीं हुआ लेकिन अपने-अपने RAS बांटने से गलत मैसेज गया. सोशल मीडिया पर बधाई हो का पुरजोर विरोध हुआ, कई ग्रुपों ने व्हाट्सएप पर एक दूसरे कर टिप्पणी कर दी जिससे टकराव की स्थिति पैदा हो गई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.