IND vs SA 4th T20 Live Score: संजू सैमसन शतक के करीब, टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर अग्रसर
अधिक पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आज जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरी है. सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुरुआती 3 में से दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. चौथे टी20 को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. टीम इंडिया सातवीं बार साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका को अभी तक किसी भी टीम ने किसी एक टी20 सीरीज में तीन मैचों में मात नहीं दी है. टीम इंडिया इस मिथक को तोड़कर इतिहास कायम कर सकती है. भारत के पास एक सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर तीन टी20 मैच जीतने का सुनहरा मौका है.
भारतीय टीम द वांडरर्स में कुल 6 टी20 मैच खेले हैं. चार में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमें 30 टी20 मैच में भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 17 वहीं साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी, एंडिले सिमेलाने, केशव महाराज, लूथो सिपामला.
26 टी20 मैच द वांडरर्स स्टेडियम में कुल खेले जा चुके हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 बार जीत चुकी है जबकि पहले बॉलिंग करने वाली टीम को भी तेरह मैच में जीत मिल चुकी है. इस स्टेडियम में हाईएस्ट टोटल 260 रन है. ये स्कोर श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाया था. जबकि लोएस्ट टोटल 83 रन है.
भारतीय स्क्वॉड: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशाक ,यश दयाल.
दक्षिण अफ्रीकी स्क्वॉड: रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानेसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, नकाबायोमजी पीटर, पैट्रिक क्रूगर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन.