भारत अब जीत नहीं सकता, मैच बचाना है तो बचा ले….रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेके घुटने तो भड़के गावस्कर

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतने के करीब पहुंची भारतीय टीम ने पांचवें दिन पहले सेशन के खेल में रोहित शर्मा और विराट कोहली से दमदार पारी की उम्मीद की थी. इन दोनों ही अनुभवी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को बुरी तरह से निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने डटकर खेलने की जगह घुटने टेक दिए. 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारत को पहले सेशन के खेल में 3 झटके लगे तो पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा अब यह मैच बचा सकते हो तो बचा लो.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में आखिरी दिन 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. दिन का खेल शुरू होते ही जसप्रीत बुमराह ने नाथन लायन को पिछले दिन के स्कोर पर 41 रन पर क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म किया. टीम इंडिया के पास पूरे दिन का खेल बाकी था और सामने 340 रन का मुश्किल लक्ष्य. भारत के बल्लेबाजी की गहराई और अनुभव को देखते हुए इस लक्ष्य को हासिल करना नामुमकिन नहीं लग रहा था लेकिन जल्दी जल्दी 3 विकेट गंवाने से काम गड़बड़ हो गया.
विराट और रोहित के आउट होने पर भड़के गावस्कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट होकर लौटे उसने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को निराश किया. लंच के वक्त उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब यहां से भारत का मैच जीतना मुश्किल है. गावस्कर बोले- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को यह अच्छे से पता है कि उनकी टीम के पास काफी रन है और वो विकेट लेने के लिए प्रयास करेंगे. भारतीय टीम अब यहां से मैच को बचा सकता है तो बचा ले क्योंकि मुकाबला जीतना तो संभव नहीं लग रहा.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 07:55 IST