india vs england 1st test updates england team 1st inning update news in hindi | IND vs ENG: भारतीय स्पिनरों ने निकाली बैजबॉल की हवा, इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमटी
नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2024 03:06:09 pm
IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने जूझते नजर आए और इंग्लैंड की पहली पारी महज 246 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 70 और बेन डकैट ने 35 रन की पारी खेली। वहीं भारत के लिए आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 तो अक्षर पटेल बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए।
IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लिश बल्लेबाज शुरुआत में बैजबॉल शैली में खेले और 55 रन ठोक डाले लेकिन, रविचंद्रन अश्विन ने आते ही सलामी जोड़ी को तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ इंग्लैंड को संभलने का मौका नहीं दिया। इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने जूझते नजर आए और इंग्लैंड की पहली पारी महज 246 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 70 और बेन डकैट ने 35 रन की पारी खेली। वहीं भारत के लिए आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 तो अक्षर पटेल बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए।