रासायनिक उर्वरकों की जगह करें इन बैक्टीरिया बायो फर्टिलाइजर का उपयोग, मिट्टी की बढ़ेगी उर्वरता

Last Updated:April 10, 2025, 13:06 IST
कृषि विभाग सिरोही के सहायक कृषि अधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि मिट्टी में कई प्रकार के बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो मिट्टी की उर्वरता और पौधों की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख प्रकार…और पढ़ें
बायो फर्टिलाइजर
अगर आप एक किसान है. खेती के लिए रासायनिक उर्वरक के बजाय जैव उर्वक यानी बायो फर्टिलाइजर का उपयोग करते हैं. यह फसल के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. कृषि विभाग सिरोही के सहायक कृषि अधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि मिट्टी में कई प्रकार के बैक्टीरिया पाए जाते हैं. जो मिट्टी की उर्वरता और पौधों की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख प्रकार के बैक्टीरिया है. इन बैक्टीरिया को मिट्टी में डालने से पौधों की वृद्धि में सुधार होता है और मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है.
पौधों के लिए फायदेमंद बैक्टीरिया में कई बैक्टीरिया शामिल हैं. राइजोबियम बैक्टीरिया मिट्टी में वायुमंडलीय नाइट्रोजन को पौधों के उपयोग लायक रूप में बदलता है, जिससे पौधों को नाइट्रोजन मिलती है. ऐज़ोटोबैक्टर बैक्टीरिया भी नाइट्रोजन स्थिरीकरण में मदद करता है. पौधों के विकास को बढ़ावा देने वाले हार्मोन का उत्पादन करता है. पीएसबी (PSB) या फॉस्फेट सॉल्यूबिलाइजिंग बैक्टीरिया मिट्टी में मौजूद अनघुलनशील फॉस्फोरस को पौधों के लिए उपलब्ध बनाता है. जिससे पौधों की वृद्धि में सुधार होता है. ट्राइकोडर्मा बैक्टीरिया पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करता है. इसी प्रकार बैसिलस बैक्टीरिया पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और पोषण में सुधार करने में मदद करता है.
ऐसे बनाए जाते हैं जैव उर्वरकजैव उर्वरक जीवित सूक्ष्मजीवों से बने पदार्थ होते हैं. सूक्ष्मजीवों और नमी धारक पदार्थों के मिश्रण से इसे बनाया जाता है. इन्हें मिट्टी में मिलाने पर मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और पौधों की वृद्धि होती है. जैव उर्वरक, पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और मूल मिट्टी की उर्वरता को दुबारा बढ़ाने में भी मदद करते हैं. राइज़ोबियम दलहन और दलहन जैसी फलीदार फसलों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एजोटोबैक्टर काइस्तेमाल अनाज, सब्ज़ी, तिलहन, बागान, फल, और फूल की फ़सलों में किया जाता है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 13:06 IST
homeagriculture
रासायनिक उर्वरकों की जगह करें इन बैक्टीरिया बायो फर्टिलाइजर का उपयोग