National
Saryu soil made Diyas demand in market for Diwali twice a year potters very happy | EXCLUSIVE: अयोध्या: ‘राम ज्योति दीपावली की होड़’…पवित्र सरयू की माटी से बने दीये डिमांड में, साल में दो बार दीपावली की माँग , कुम्हारों की बल्ले बल्ले

अयोध्याPublished: Jan 17, 2024 08:05:23 pm
प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 10 लाख दीपों से रामनगरी को सजाएगा।
अनुराग मिश्रा।अयोध्या: त्रेता में भगवान राम जब रहा हवाला का मरदान करके वापस अवधपुरी आए तो उनके स्वागत में नगरवासियों ने पलक पावड़े बिछाए और घर घर घी के दीए जलाए। दीपावली मनाई गई। कुछ ऐसा ही दृश्य आयोध्या में रोज़ देखने को मिल रहा है। खासकर 22 जनवरी के लिए फिर से दीपावली मनाने की तैयारी की जा रही है । अयोध्या की माटी के दर्शन करने निरंतर श्रद्धालु आ रहे हैं और 22 जनवरी के बाद यह संख्या और बढ़ जाएगी। 22 जनवरी को अब उसी धरा की पावन मिट्टी से एक बार फिर ‘राम ज्योति’ और दूसरी दीपावली न केवल अयोध्या, बल्कि देश-दुनिया में प्रज्ज्वलित होगी।