पांच औरतों के साथ बांटती है प्यार, एक छत के नीचे रहती हैं सौतनें, बताया जलन रोकने का रामबाण तरीका!

Last Updated:February 20, 2025, 07:47 IST
एक महिला ने खुलासा किया है कि उसके प्रेमी की पांच अन्य प्रेमिकाएं हैं. ऐसे में उसे अपना प्यार बांटना पड़ता है. इतना ही नहीं, सभी प्रेमिकाएं एक ही छत के नीचे रहती हैं. महिला ने जलन से बचने का रामबाण तरीका भी बता…और पढ़ें
अपनी प्रेमिकाओं के साथ आर्थर (Photo- Instagram)
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनका एक से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध है. इनमें कुछ लोगों ने अपनी सभी प्रेमिकाओं से शादी कर ली तो कुछ आज भी बगैर शादी के साथ रहते हैं. लेकिन एक से ज्यादा महिलाओं या पुरुषों के साथ रहने वाले लोगों को देखकर अक्सर मन में उलझन होती है कि जब अकेले पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका में छोटी-मोटी बातों पर बहस होती है तो कोई कैसे एक से ज्यादा पार्टनर के साथ रहता होगा? लेकिन इस सवाल का जवाब 27 साल की एक महिला ने दिया है, जो अपने प्रेमी का प्यार पांच अन्य औरतों के साथ बांटती है. इस महिला ने बताया है कि एक छत के नीचे वो कैसे शांति से सौतनों के साथ रहती है, उसकी लाइफ घर के अंदर कैसी है, जिसमें झगड़ा और छोटी-मोटी झिक-झिक से बचना है, जिसे वो खुद पसंद नहीं करती. इस महिला ने दूसरी औरतों से जलन से बचने का रामबाण तरीका भी बताया है.
इस महिला का नाम एमिली सूजा है और उनके बॉयफ्रेंड ब्राजील के रहने वाले आर्थर ओ उर्सो हैं. एमिली जब अपने बॉयफ्रेंड आर्थर ओ उर्सो के प्यार में पड़ीं, तब वो पहले से शादीशुदा थे. एमिली की उम्र उस दौरान 23 साल थी, जबकि आर्थर 33 साल के थे. एमिली ने बताया कि आर्थर के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद मैं उनकी पत्नी 27 वर्षीया लुआना कजाकी के साथ तिकड़ी का हिस्सा बन गई. लेकिन जल्द ही हमारे रिश्ते में और लोग जुड़ते चले गए. एमेली और लुआना के अलावा, आर्थर की अन्य प्रेमिकाओं में 24 साल की वाल्क्विरिया, 25 साल की डेमियाना और 28 वर्षीय कार्ला शामिल हैं. इसके अलावा आर्थर की एक और गर्लफ्रेंड भी थी, जो अलग हो गई. लेकिन ये मामला इतने पर ही नहीं रुका. कुल 9 महिलाएं हमारी जिंदगी में आईं.
अपने प्रेमी आर्थर के साथ एमिली सूजा. (Photo- Instagram)
एमिली ने कहा कि पहले तो मुझे उलझन महसूस हुई और जलन भी होने लगी, लेकिन बाद में मुझे इसकी आदत पड़ गई. हमारे बीच शुरू में छोटी-छोटी बातों पर लड़ाईयां भी होती थीं. लेकिन बाद में मैं इन सब चीजों से बचने लगी. एमिली ने जलन से बचने का रामबाण उपाय भी बताया. एमिली ने कहा कि मैं सभी से विनम्रता से पेश आती हूं. मेरा सभी के साथ अच्छा रिश्ता है, बस एक को छोड़कर. लेकिन मैं उससे दूरी बना चुकी हूं. साथ ही आर्थर सभी महिलाओं के साथ अलग-अलग समय देते हैं. वो हर रात को हममें से किसी एक के साथ ही रहते हैं. लेकिन कई बार वो हम सभी के साथ इकट्ठा भी रहते हैं. इतना ही नहीं, आर्थर को हम सभी की पसंद-नापसंद की चीजों के बारे में पता है. कई बार तो हैरानी होती है कि वो ये सब कैसे जानता है. कभी आर्थर की नौ प्रेमिकाएं थीं, लेकिन अब कुल 5 ही हैं.
एमिली अपने रिश्ते में सुरक्षित महसूस करती है और अब उसे नए लोगों के प्रेम संबंध में शामिल होने से कोई परेशानी नहीं है – लेकिन वह अपनी बात कहने से भी नहीं डरती. एमिली ने आगे कहा कि आर्थर की जिंदगी में आई नई महिलाओं को मैं असुरक्षित महसूस नहीं कराती. जितना ज्यादा हो सके, उन्हें मैं अपने पार्टनर के साथ रहने देती हूं. इससे हमारे बीच भी आर्थर को पाने के लिए स्पर्धा नहीं होती और हम साथ-साथ एक छत के नीचे खुशी से रहते हैं. बता दें कि आर्थर यूं तो अपने सारी प्रेमिकाओं को बीवी का दर्जा देते हैं. लेकिन कानूनी रुप से उनकी एकमात्र पत्नी लुआना कजाकी ही हैं. आर्थर ने कहा कि शुरू में तो उन्हें पता नहीं था, लेकिन जब मीडिया में मेरी बीवियों के बारे में पता चला तो वे अन्य सभी की तरह भ्रमित और जिज्ञासु थीं, लेकिन उन्होंने मेरे जीवन में हस्तक्षेप नहीं किया या इसके बारे में कुछ नहीं कहा – उन्होंने बस इसे स्वीकार कर लिया.
First Published :
February 20, 2025, 07:47 IST
homeajab-gajab
5 औरतों संग बांटती है प्यार, एक घर में रहती हैं सभी, बताया जलन रोकने का तरीका!