online bicycle booking starts soon rajasthan news | पिंकसिटी में अब कैब की तरह बुक करवा सकेंगे साइकिल, जानिए किराया

कब से हो पाएगी बुकिंग
Book Bicycle Online : स्टैंड बनने के बाद लोग मोबाइल ऐप से घर बैठे ही ऑनलाइन साइकिल बुक करा सकेंगे। ऐप से पता चल सकेगा कि आपको सबसे नजदीक कहां साइकिल मिलेगी। स्टैंड पर साइकिल सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक किराए पर मिल सकेगी। साइकिल किराए पर लेने के बाद ऑनलाइन ही भुगतान कर सकेंगे।
बेटरी चलित साइकिलें भी मिलेंगी
साइकिल को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक घंटे से एक माह तक किराए पर साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। पेडल वाली साइकिल के साथ ही गियर और बेटरी चलित साइकिलें भी किराए पर मिलेगी। सबका किराया अलग-अलग होगा।
डॉकलैस बनेंगे स्टैंड, पुराने स्टैंड भी जुडेंगे
साइकिल स्टैंड पर कम खर्चा हो इसके लिए 50 नए साइकिल स्टैंड डॉकलैस बनाए जाएंगे। हालांकि सेफ्टी के लिए साइकिलें लॉक रहेंगी। नए साइकिल स्टैंड को पुराने 20 साइकिल स्टैंड से जोड़ा जाएगा। ऐसे में शहर में 70 साइकिल स्टैंड हो जाएंगे। साथ ही पुराने साइकिल स्टैंड भी काम आ सकेंगे।
एक सप्ताह में टेंडर
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग में 50 नए साइकिल स्टैंड बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। अफसरों की मानें तो एक सप्ताह में टेंडर निकाल दिए जाएंगे और लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पहले वर्कऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। साइकिलें पीपीपी मोड पर चलाई जाएगी।
यहां रहेगा फोकस
नए साइकिल स्टैंड के लिए मेट्रो व रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जेडीए व निगम के पार्किंग स्थलों के साथ सार्वजनकि स्थानों पर जगह चिह्नित करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
साइकिल किराया प्रस्तावित
– पेडल वाली साइकिल: 20 रुपए प्रतिघंटा, 6 घंटे के 50 रुपए, 24 घंटे के लिए 100 रुपए और एक माह के लिए एक हजार रुपए किराया
– गियर वाली साइकिल: 40 रुपए प्रतिघंटा, 6 घंटे के 100 रुपए, 24 घंटे के लिए 200 रुपए और एक माह के लिए 2 हजार रुपए किराया
– बेटरी चलित साइकिल: 50 रुपए प्रतिघंटा, 6 घंटे के 150 रुपए, 24 घंटे के लिए 250 रुपए और एक माह के लिए 2 हजार रुपए किराया
पहले धरातल पर नहीं उतर पाई योजना
पब्लिक बायसाइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सिटी ने शहर में पहले 20 जगह साइकिल स्टैंड बनाए, लेकिन इन स्टैंड की आपस में कनेक्टिविटी नहीं होने से प्रोजेक्ट सफल नहीं हो पाया। ये साइकिल स्टैंड बंद पड़े हैं।