Rajasthan
यहां बना है मछलियों का अद्भुत संसार, मौजूद हैं 11 देशों की 150 प्रजातियां

उदयपुर शहर के इस अंडर द सन फिश एक्वेरियम को देखने के लिए रोजाना सैकड़ों पर्यटक यहां पर आते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों ने बताया कि यह फिश एक्वेरियम अपने आप में काफी ज्यादा अद्भुत है यहां पर कई तरीके की फिश देखी जा सकती है. (रिपोर्ट – निशा राठौड़/उदयपुर)