Rajasthan
Rahul Gandhi’s conversation with girl students in Jaipur | खत्म, टाटा, बाय- बाय के सवाल पर बोले राहुल गांधी,’कभी-कभी कहना पड़ता है’

जयपुरPublished: Oct 10, 2023 09:20:59 pm
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 सितंबर को मानसरोवर में कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करने और जनसभा से पहले महारानी कॉलेज गए थे जहां उन्होंने छात्राओं के साथ संवाद किया। संवाद का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 सितंबर को मानसरोवर में कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करने और जनसभा से पहले महारानी कॉलेज गए थे जहां उन्होंने छात्राओं के साथ संवाद किया। संवाद का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राएं उनसे उनकी शादी, पसंदीदा पर्यटन स्थल और खाने को लेकर सवाल करती नजर आ रही हैं। राहुल गांधी ने छात्राओं के सभी सवालों के जवाब दिए। छात्रों के साथ संवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।