दौसा में बारिश, तेज हवा ने किसानों की बढ़ा दी मुसीबत, गिर गई फसल, हो गया नुकसान!

Last Updated:February 20, 2025, 12:58 IST
Agriculture News: दौसा में बारिश से सरसों की फसल में नुकसान देखने को मिल रहा है. तेज हवा के बीच हुई बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल को ही हुआ है, क्योंकि ज्यादातर जगहों पर फसल पकने की कगार पर है. तो वह…और पढ़ेंX
दौसा जिले में गेहूं की फसल
हाइलाइट्स
दौसा में बारिश से सरसों की फसल को नुकसान हुआ.मौसम विभाग ने दौसा में येलो अलर्ट जारी किया.बारिश के बाद सर्दी बढ़ी, लोगों ने गर्म कपड़े पहने.
दौसा:- जिले में दो दिनों से बारिश देखने को मिल रही है. जहां बीती रात में झमाझम बारिश हुई तो वहीं गुरूवार को सुबह भी बूंदाबांदी होती रही. बेमौसम बारिश गेहूं के लिए लाभदायक तो सरसों के साथ चने की फसल के लिए नुकसानदायक रही. यही नहीं अगर बारिश का मौसम आगे भी जारी रहा तो सरसों की फसल में ज्यादा नुकसान देखने को मिलेगा.
बारिश से कुछ खेतों में सरसों की फसल गिरीतेज हवा के बीच हुई बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल को ही हुआ है, क्योंकि ज्यादातर जगहों पर फसल पकने की कगार पर है और कुछ किसानों ने सरसों की फसल की कटाई भी कर ली है. वहीं बारिश से कुछ खेतों में फसल गिर भी गई है. जहां तक गेहूं की बात है तो बारिश इस फसल के लिए अच्छी बताई गई है. गेहूं में फूल आना शुरू हो गए हैं और बारिश के पानी में नाइट्रोजन होता है जो कि इस स्थिति के लिए फायदेमंद है. वहीं बात करें चने की फसल की तो चने की फसल में भी अब फूल आने लगे हैं. ऐसे में उसे कम पानी की जरूरत होती है, ज्यादा पानी गिरने से फसल बर्बाद होने के आसार हैं, तो वहीं सरसों की फसल को भी नुकसान हो रहा हैं.
गेहूं की फसल भी खेतों में गिरी आड़ी आपको बता दें, कि दौसा जिले में मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बीती रात को हुई बारिश के बाद गेहूं की फसल को तेज हवा और बारिश ने खेतों में लिटा दिया है. किसानों का कहना है कि जिन खेतों में हाल ही के दिनों में पानी दिया गया है उन खेतों में अधिक नुकसान देखने को मिल रहा है. बारिश के साथ-साथ तेज हवा का दौर भी था जिसके चलते गेहूं की फसल को अधिक नुकसान हुआ है.
बारिश के बाद सर्दी बड़ी वहीं स्थानीय निवासी राजेश देशराज लोकेश ने बताया कि क्षेत्र में हुई बारिश के बाद अब सर्दी भी बढ़ गई है और बारिश होने के बावजूद भी क्षेत्र में लगातार तेज हवाओं का चलना जारी है. वे कहते हैं, कि लोगों को सर्दी लगने लगी है और गर्म कपड़ों का सहारा लोग लेते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि मौसम की बात करें तो मौसम में पिछले कई दिनों से गर्मी का महसूस हो रही थी और सर्दी कम हो गई थी. लेकिन बारिश ने फिर सर्दी बढ़ा दी है. जिसके चलते छोटे बच्चों को भी परेशानी होने लगी है.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 12:58 IST
homeagriculture
दौसा में बारिश, हवा ने किसानों की बढ़ा दी मुसीबत, गिर गई फसल, हो गया नुकसान!