Rajasthan
Rajasthan Congress busy preparing for Lok Sabha elections | कांग्रेसः लोकसभा चुनाव में हार का क्रम तोड़ने की जद्दोजहद, दर्जनभर सीटों पर मान रहे मजबूत

जयपुरPublished: Jan 08, 2024 08:40:25 pm
– विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक सीटें मिलने से जगी उम्मीद, पिछले दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को सभी 25 सीटों पर मिल रही है हार
जयपुर। विधानसभा चुनाव में मिली हार से उभरते हुए प्रदेश कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में गठित प्रदेश चुनाव समिति की अब जल्द ही बैठक होने वाली है। इसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। प्रदेश कांग्रेस को पिछले दो लोकसभा चुनाव से सभी 25 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस बार पार्टी के सामने हार का क्रम तोड़ने की बड़ी चुनौती है।