Rajasthan

Rajasthan : मदन राठौड़ होंगे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, कल होगा औपचारिक ऐलान, 3 वजहों से फिर मिला मौका – Madan Rathore will be Rajasthan BJP new President 3 factors played role final annoucement done 22 Feb 2025 Bhajan lal sharma Vasundhara Raje Scinda

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 21, 2025, 17:45 IST

Rajasthan BJP President : मदन राठौड़ का दोबारा प्रदेशाध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी विजय रूपाणी के निर्देशन में हो रहे इस चुनाव में मदन राठौड़ को अब तक 5 सेट नामांकन मिले हैं. किसी दू…और पढ़ेंमदन राठौड़ होंगे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, 3 वजहों से फिर मिला मौका

मदन राठौड़ राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष होंगे, कल होगा औपचारिक ऐलान….

हाइलाइट्स

मदन राठौड़ फिर से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनेंगे.राठौड़ के समर्थन में 5 सेट नामांकन पेश किए गए.औपचारिक ऐलान शनिवार को 11 बजे होगा.

जयपुर. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर मदन राठौड़ की फिर से ताजपोशी होगी. प्रदेश बीजेपी ने एकजुट होकर मदन राठौड़ के समर्थन में नामांकन पेश किया है. मदन राठौड़ के समर्थन में कुल 5 सेट नामांकन के पेश किए गए. कल 11 बजे उनके नाम की घोषणा होगी. मदन राठौड़ के अलावा किसी भी दूसरे नेता ने फॉर्म नहीं भरा. ऐसे में उनका प्रदेशाध्यक्ष बनना तय है. इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल सहित पांच प्रस्तावक मदन राठौड़ के बने. शाम साढ़े 4 बजे तक भरे गए नामांकन पत्रों की जांच की गई.

चुनाव प्रभारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी ने कहा, ‘बीजेपी विश्व के सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी कोई परिवारवाद की पार्टी नहीं है बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है. बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र के सिद्धांत पर चुनाव होते हैं. नामांकन फॉर्म भरने का समय पूरा हो गया है. आज हमें पांच नामांकन फॉर्म के सेट मिले हैं जिनमें एक ही नाम मदन राठौड़ का है. शनिवार सुबह 11 बजे चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा होगी.’

प्रदेशाध्यक्ष चुनाव के लिए प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. प्रदेश से 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी निर्वाचन होगा. यही सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे.

मदन राठौर की प्रदेशाध्यक्ष पद पर फिर से ताजपोशी के पीछे इन 3 वजहों ने अहम भूमिका निभाई.1. दरअसल, प्रदेशाध्यक्ष पद पर मदन राठौड़ की नियुक्ति 26 जुलाई 2024 को हुई थी. उन्हें इस पद पर करीब 7 महीने ही काम किया है. प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने संगठन की बैठकों में पहले भी इस बात के संकेत दे दिए थे कि प्रदेशाध्यक्ष के पद पर मदन राठौड़ ही निर्वाचित होंगे. यानी उन्हें अभी आगे भी मौका दिया जाएगा.2. मदन राठौड़ के नेतृत्व में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है.3. मदन राठौड़ चार बार जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. साल 2003 और 2013 में पाली की सुमेरपुर विधानसभा से विधायक भी रहे हैं. मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा के बीच बेतहर तालमेल है.


Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

February 21, 2025, 17:39 IST

homerajasthan

मदन राठौड़ होंगे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, 3 वजहों से फिर मिला मौका

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj