Rajasthan News Live: जीण माता मंदिर निश्चितकाल के लिए हुआ बंद, भीषण भिडंत के बाद 2 टैंकर बने आग का गोला

Last Updated:April 11, 2025, 09:31 IST
Rajasthan News Live Update : राजस्थान के प्रसिद्ध जीण माता मंदिर में पुजारियों से हुई मारपीट के बाद आज से यहां के पट अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. नागौर में दो ट्रेलरों में हुई भीषण भिड़ंत के बाद वे आग …और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की पल-पल की खबरें.
हाइलाइट्स
जीण माता मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंदनागौर में ट्रेलर भिड़ंत से एक चालक की मौतजोधपुर में चूड़ी कारखानों में भीषण आग लगी
Rajasthan News Live Update : जीण माता मंदिर आज से निश्चितकाल के लिए बंदसीकर जिले में स्थित जगप्रसिद्ध जीण माता मंदिर के पट आज से निश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसका कारण नवरात्रि मेले के दौरान हुई मारपीट को बताया जा रहा है. यहां नवरात्रि में बत्तीसी संघ की धोक के दौरान पुलिस और पुजारियों में विवाद हो गया था. मंदिर के पुजारियों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाया था. उस वक्त जिला कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए 7 दिन का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित पुजारियों ने आज से मंदिर के पट बंद कर दिए हैं. पुजारी और संत मंदिर के गेट के बाहर धरना देंगे. मंदिर में माता की पूजा जारी रहेगी लेकिन श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे.
Nagaur News Live Update : नागौर में भिड़ंत के बार ट्रेलर बने आग का गोलानागौर जिले के अलाय गांव के पास गुरुवार आधी रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए. उसके बाद दोनों ही ट्रेलरों में आग लग गई. घटना का पता चलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. हादसे में एक ट्रेलर चालक जिंदा जल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे ट्रेलर के चालक को बचा लिया गया है. बाद में श्रीबालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया.
Jodhpur News Live Update : जोधपुर में चूड़ी कारखाने धधकेसूर्यनगरी जोधपुर में गुरुवार देर रात को चूड़ी के दो कारखानों में भंयकर आग लग गई. इनमें चूड़ियां पैकिंग करने के वर्कशॉप हैं. आग पहले एक कारखाने में लगी. फिर उसने पास ही स्थित एक अन्य कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों ने करीब 30 फेरे लगाए लेकिन उसके बाद भी उस पर काबू पाया जा सका. फिर सेना की दमकलें मौके पहुंची. फ्लाइंग फ्लाइंग ऑफिसर पुलकित के नेतृत्व में आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 09:31 IST
homerajasthan
राजस्थान : जीण माता मंदिर निश्चितकाल के लिए हुआ बंद, 2 टैंकर बने आग का गोला