Rajasthan
284 vehicles scrap in two months, getting money, discount on new vehic | दो माह में 284 वाहन स्क्रैप, मिल रहे पैसे, नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पर भी छूट

कंडम वाहन स्क्रैप कराने पर मिल रहे 15 हजार रुपए तक
राजस्थान में लागू हुई स्क्रैप पॉलिसी के प्रति लोगों में जागरूकता देखी जा रही है। पिछले दो महीने में करीब 284 वाहनों को स्क्रैप किया गया है। लोग कंडम वाहनों को आगे आकर स्क्रैप करा रहे हैं। इससे उन्हें न केवल स्क्रैप कराने के पैसे मिल रहे हैं, बल्कि पुराने वाहन से होने से वाले झंझटों से निजात भी मिल रही है।