Retail Prices of wheat and pulses increased by 5% in 1 month | आम आदमी को बड़ा झटका! महंगा हो गया आटा-चावल और दालें, 1 महीने में 5% बढ़ें भाव
Published: Dec 09, 2022 11:58:35 am
भारत में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है। आटा, दाल और चावलो की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है। 1 महीने के अंदर खाद्य पदार्थों के दामों में बड़ा इजाफा हुआ है।
Retail Prices of wheat and pulses increased by 5% in 1 month
देशभर में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। इस महंगाई के बीच खाने-पीने के सामानों में भी जोरदार तेजी देखी गई। चावह, गेहूं, आटा, और दाल समेत सभी सामानों की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। बीते एक महीने में रिटेल बाजार में गेहूं और दाल के भाव 5% और 4% तक बढ़ गए हैं। वहीं, पाम ऑयल को छोड़कर लगभग सभी खाद्य तेलों की कीमतों में भी इस दौरान मामूली वृद्धि देखने को मिली है। वहीं चावल की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। चलिए आपको बताते हैं कि अब इनके दाम बढ़ने के बाद यह सभी चीजें आपको किस रेट पर मिलने वाले हैं।