शेखर कपूर को है गंभीर बीमारी, किया शॉकिंग खुलासा, बोले- यह मेरी कमजोरी नहीं, ताकत है

Last Updated:October 11, 2025, 19:00 IST
शेखर कपूर ने खुलासा किया कि उन्हें गंभीर डिस्लेक्सिया है, जिसे उन्होंने कमजोरी नहीं बल्कि ताकत माना. उनकी बेटी को भी डिस्लेक्सिया है. इसके बाद भी उन्होंने फिल्ममेकिंग में सफलता पाई.
ख़बरें फटाफट
शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है.
नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर शेखर कपूर ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उन्हें डिस्लेक्सिया है. उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी इस स्थिति के बारे में बताया. ‘मासूम,’ ‘मिस्टर इंडिया,’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर शेखर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे डिस्लेक्सिया ने उनकी जिंदगी को प्रभावित किया लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत बनाया.
शेखर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘कुछ साल पहले मेरी बेटी ने बताया कि उसे डिस्लेक्सिया है. उसके टीचर ने इसे एक बहाना करार देते हुए बताया था कि अक्सर बच्चे परीक्षा में ज्यादा समय पाने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं. मेरी बेटी ने मुझसे जिद की और एक ऑनलाइन टेस्ट लिया, जिसमें पता चला कि उसे हल्का डिस्लेक्सिया है. लेकिन हैरानी तब हुई जब मुझे पता चला कि मुझे तो गंभीर डिस्लेक्सिया है.’
‘मैं सोचता था कि मैं आलसी या गैर-जिम्मेदार हूं’
उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा फॉर्म भरने में डर लगता था. उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा से फॉर्म भरने से डर लगता था, तो मैं सोचता था कि मैं आलसी या गैर-जिम्मेदार हूं. लेकिन डिस्लेक्सिया का पता चलने के बाद मुझे समझ आया कि मैं फॉर्म समझ ही नहीं पाता था.’ निर्देशक ने बताया कि इसके बावजूद, मैं एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बना और बाद में फिल्म मेकिंग में अपनी अलग पहचान बनाई.
View this post on Instagram



