Health Tips: चुटकियों में साफ होगा कान का मैल! इन घरेलू नुस्खों की लें मदद, सारी गंदगी आ जाएगी बाहर

Last Updated:October 11, 2025, 18:32 IST
Ear Cleaning Tips: कान में गंदगी जमा होने पर अक्सर खुजली, दर्द जैसी समस्या होने लगती है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलु उपाय अपना सकते हैं. (मोहन ढाकले/बुरहानपुर)
अक्सर लोगो के कान में मैल जमा होने के कारण कभी सुनाई नहीं देती है तो कभी खुजली की समस्या शुरू हो जाती है तो कभी कान दर्द करने लगता है. आज हम आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने के लिए जा रहे हैं कि जिसको अपना कर आप आसानी से आपके कान का मैल साफ कर सकते हैं.

आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपंकर अत्रे ने बताया कि मैल कई बार सुनने में दिक्कत और खुजली जैसी समस्या पैदा कर सकती है. कान में जमा गंदगी न केवल सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है बल्कि इन्फेक्शन का कारण भी बन सकती है.

अगर आप भी सुरक्षित तरीके से कान में जमा गंदगी को निकालना चाहते हैं, तो आपको कान की गंदगी साफ करने के सबसे सुरक्षित और आसान घरेलू उपायों के बारे में जान लेना चाहिए.

इसे निकालने के लिए महंगे इलाज की नहीं बस कुछ घरेलू उपाय की भी जरूर पड़ती है जिससे आप साफ कर सकते हैं. इसलिए नारियल तेल, जैतून का तेल, बेकिंग सोडा और स्टीम थेरेपी जैसे आसान नुस्खे से आप इसको निकाल सकते हैं.

जैतून का तेल: कान में दो-तीन बूंद गुनगुना जैतून का तेल डालें. यह मैल को मुलायम कर देता है और आसानी से बाहर निकालने में मदद करता है.

ग्लिसरीन: दो-तीन बूंद ग्लिसरीन कान की मेल को नरम कर देता है इस से मेल धीरे-धीरे खुद बाहर आ जाता है.

नमक का पानी: आधा कप गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर घोल बनाएं ड्रॉपर से दो-तीन बूंद डालें यह मेल को ढीला करता है.

बेकिंग सोडा का घोल: एक चम्मच बेकिंग सोडा को आधा कप पानी में मिलाकर ड्रॉप से दो-तीन बूंद डालें आधे घंटे के बाद मेल ऊपर आ जाएगी और आप इसे सूती कपड़े की मदद से आसानी से हटा सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 11, 2025, 18:32 IST
homelifestyle
चुटकियों में साफ होगा कान का मैल! इन घरेलू नुस्खों की लें मदद…



