17 साल छोटे रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखीं मलाइका अरोड़ा, दो महीने में 2 बार साथ हुई स्पॉट, एक कार में छुपकर बैठे

Last Updated:November 26, 2025, 22:06 IST
अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा नाम डायमंड मर्चेंट हर्ष मेहता के साथ जुड़ रहा है. पिछले दो महीने में दोनों को दो बार साथ में स्पॉट किया गया. बुधवार को दोनों एयरपोर्ट पर आगे-पीछे दिखे लेकिन बाद में एक कार में साथ बैठकर जाते हुए दिखाई दिए.
ख़बरें फटाफट
मलाइका अरोड़ा और उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड को साथ में स्पॉट किया गया.
मुंबई. मलाइका अरोड़ा 52 साल की हैं और इस उम्र में भी कई यंग एक्ट्रेसेज को अपनी फिटनेस, एनर्जी और खूबसूरती में टक्कर देती हैं. वह अपनी पर्सनल लाइनिजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हैं. पहले अरबाज खान संग शादी से तलाक को लेकर, फिर अर्जुन कपूर के साथ लंबे समय तक चले रिलेशनशिप और ब्रेकअप तक, उनकी लव लाइफ खूब चर्चा में रही है. अब मलाइका नाम एक और शख्स संग जुड़ रहा है, जो उनसे 17 साल छोटा है.
मलाइका अरोड़ा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 33 साल के डायमंड व्यापारी हर्ष मेहता के साथ दिख रही हैं. हर्ष और मलाइका डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं. दोनों को 29 अक्टूबर को मुंबई में हुए एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में एक साथ देखा गया था. शो के दौरान दोनों लगातार बातचीत करते नजर आए और बाद में एक साथ वेन्यू से बाहर निकलते हुए भी दिखे, जिससे उनके रिश्ते को लेकर नई अटकलें लगाई जा रही हैं.
View this post on Instagram



