उत्कर्ष यादव ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की 32वीं रैंक.

Last Updated:April 22, 2025, 16:39 IST
दौसा के डीएम देवेंद्र यादव के घर लोग बधाइयां लेकर पहुंच रहे हैं. देवेंद्र यादव के छोटे भाई ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है. इसके बाद घर पर खुशी का माहौल है.
दौसा के डीएम के छोटे भाई ने पास की यूपीएसी परीक्षा (इमेज- फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
देवेंद्र यादव के छोटे भाई उत्कर्ष ने सिविल सेवा परीक्षा पास कीउत्कर्ष यादव को ऑल इंडिया 32वां रैंक मिलादौसा के डीएम हैं देवेंद्र यादव
दौसा के डीएम देवेंद्र कुमार के छोटे भाई उत्कर्ष यादव ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है. उन्हें ऑल इंडिया 32वां रैंक मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही देवेंद्र यादव की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. घर पर बधाइयां देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. उत्कर्ष मूल रूप से अलवर जिले के रहने वाले हैं. काफी समय से वो यूपीएसी की तैयारी कर रहे थे.
छोटे भाई का चयन होने के बाद घर पर खुशियों का माहौल है. उत्कर्ष को 32वां रैंक मिला है. उत्कर्ष के बड़े भाई देवेंद्र यादव 2016 बैच के IAS हैं. वर्तमान में वो दौसा जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. उत्कर्ष यादव की सफलता पर परिवार में खुशी की लहर छाई है. परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई. उत्कर्ष यादव मूल रूप से बहरोड़ के हमीदपुर गांव के निवासी हैं.
First Published :
April 22, 2025, 16:39 IST
homerajasthan
बड़ा भाई डीएम, अब छोटे ने पास की सिविल सेवा परीक्षा