Arattai become number on app charts on google play store and apple app store surpass gemini chatgpt, भारत का नया स्टार ऐप, Arattai, चैटGPT और Gemini को पीछे छोड़ बन गया नंबर 1 ऐप, बना सबका फेवरेट

Last Updated:October 08, 2025, 15:21 IST
स्वदेशी ऐप अरताई ने भारत में ChatGPT और Google Gemini को पीछे छोड़ दिया है. Zoho के इस ऐप में वीडियो कॉल, वॉइस मैसेज और ग्रुप चैट जैसी सुविधाएं हैं. जानें क्यों यह ऐप तेजी से पॉपुलर हो रहा है और कैसे यह भारतीय डिजिटल पावर को दिखाता है.Arattai ऐप चैट में टॉप किया है.
भारत में एक नया स्वदेशी ऐप ‘अरताई’ (Arattai) बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसे भारतीय कंपनी Zoho ने बनाया है. अरताई ने ChatGPT और Google Gemini जैसे बड़े और पॉपुलर ऐप्स को डाउनलोड्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियां अब तकनीक के मामले में दुनिया के बड़े नामों को टक्कर दे रही हैं. अरताई ऐप की पॉपुलैरिटी की कहानी वाकई दिलचस्प है. गूगल प्ले स्टोर पर 27 सितंबर को यह ऐप 117वें स्थान पर था. लेकिन सिर्फ कुछ ही दिनों में इसकी रैंकिंग में जबरदस्त बदलाव आया.
1 अक्टूबर को ये तीसरे स्थान पर पहुंच गया और अगले ही दिन, यानी 2 अक्टूबर को, यह पहले स्थान पर आ गया. अरताई पहले स्थान पर कई दिन तक बना रहा, जो इस ऐप की लोकप्रियता और लोगों की रुचि को दिखाता है.
सरकार और उद्योग की तारीफअरताई की सफलता में सरकार और उद्योग जगत का भी समर्थन रहा है. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 22 सितंबर को कहा कि सरकार अब स्वदेशी Zoho सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेगी. उन्होंने आम लोगों से भी स्वदेशी डिजिटल उत्पाद अपनाने की अपील की. उद्योगपति आनंद महिंद्रा जैसे जाने-माने नेता भी अरताई ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं.
अरताई ऐप को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह स्थानीय जरूरतों और भाषाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ये भारतीय यूज़र्स के लिए आसान एक्सपीरिएंस देता है. ऐप में वीडियो कॉल, वॉइस मैसेज और ग्रुप चैट जैसी सुविधाएं हैं, जो इसे सामान्य मैसेजिंग ऐप्स से अलग बनाती हैं.
आने वाला पेमेंट सिस्टम भी…इसके अलावा जोहो ने भारत में नए POS (Point-of-Sale) डिवाइस लॉन्च किए हैं. अब बिज़नेस अपने ग्राहकों से डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या मोबाइल वॉलेट के जरिए सीधे पेमेंट स्वीकार कर सकते हैं. Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कि ये डिवाइस कंपनी के पूरे इकोसिस्टम से जुड़े रहेंगे, जिससे पेमेंट लेना और भी आसान और तेज़ हो जाएगा.
साथ ही, Zoho का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai भी जल्द Zoho Pay के साथ जुड़ जाएगा. इसका मतलब ये है कि आप Arattai ऐप से ही पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 08, 2025, 15:21 IST
hometech
भारत का नया स्टार ऐप, Arattai, चैटGPT और Gemini को पीछे छोड़ बन गया नंबर 1 ऐप