jaipur news – हिंदी

नागौर. जयपुर में नए साल के मौके पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है. यातायात पुलिस के द्वारा कुछ सड़क मार्ग में भी बदलाव किया गया है. नए साल के दिन भीड़ को कंट्रोल करने और पर्यटकों को कोई परेशानी ना आए इसलिए सुविधा मुहैया करने के लिए पुलिस के द्वारा ऐसा किया गया है.
इन सड़कों का बदला रूट डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा ने बताया कि एक दिन बड़ी चौपड़ से आमेर तक वन-वे रहेगा. आमेर से आने वाले वाहनों को दिल्ली रोड स्थित आमेर तिराहा से डायवर्ट कर दिया जाएगा. इसी तरह सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ आने वाले यातायात को 4 दरवाजा, घोड़ा निकास रोड, रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़, घाटगेट, गलता गेट की तरफ निकालेंगे.
कई सारी सड़कों को किया गया डायवर्ट रामगढ़ मोड़ से बड़ी चौपड़ की तरफ से आने वाले यातायात को रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट, दिल्ली बाईपास, गलता गेट व टीपी नगर से जाएगा. इसके अलावा चारदीवारी क्षेत्र में अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, रामगढ़ मोड़, संजय सर्किल से मिनी बसों का प्रवेश बंद रहेगा. बांदरवाल गेट से प्रवेश करने वाले वाहन नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योडी, सार्दुल सिंह की नाल व गणगौरी बाजार की तरफ जा सकेंगे. पर्यटक बसों को चारदीवारी में सांगानेरी गेट से प्रवेश रहेगा एवं निकास रामगढ़ मोड की तरफ से रहेगा.
उमड़ रही पर्यटकों की भारी भीड़ आपको बता दें कि जयपुर शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, इस बार न्यू ईयर से पहले आए पर्यटकों ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लाखों पर्यटक एक दिन में ही आ रहे हैं और जयपुर में स्थित पर्यटक स्थलों का दीदार कर रहे हैं. पर्यटकों को कोई परेशानी ना आए इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.
Tags: Happy new year, Local18, Nagaur News, New Year Celebration, Traffic Light, Traffic Police
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 17:55 IST