16 गानों वाली अमिताभ बच्चन की वो फ्लॉप फिल्म, जो बन गई कल्ट क्लासिक, पर्दे पर आखिरी बार दिखी थी दुर्लभ तिकड़ी

Last Updated:October 30, 2025, 14:42 IST
अमिताभ बच्चन ने करियर में ढेरों सुपरहिट फिल्में दी हैं. मगर उनके करियर की एक ऐसी फ्लॉप फिल्म है जो आज भी कल्ट क्लासिक कहलाती है. उसके गाने आज भी चाहे कितना ही सुन लो लेकिन जी नहीं भरता.
अमिताभ बच्चन ने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने कभी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी तो कभी एंग्री यंग मैन बनकर हर दर्शक के दिल पर राज किया. मगर एक समय ऐसा भी था जब बैक टू बैक फिल्में उनकी फ्लॉप रही थी. मगर उनके करियर की एक ऐसी फिल्म भी है जो मूल रूप से फ्लॉप थी लेकिन फिर भी वह एक चर्चित फिल्म थी. आज के समय में उसे कल्ट मूवी माना जाता है. उस फिल्म में कुल 16 गाने थे जिसमें इंस्ट्रूमेंटल गीत भी शामिल थे. चलिए इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
हम बात कर रहे हैं यश चोपड़ा की ड्रीम फिल्म ‘सिलसिला’ की. वही ‘सिलसिला’ जिसमें आखिरी बार अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन ने साथ में काम किया. ये बिग बी और रेखा की आखिरी फिल्म थी, इसके बाद न तो कभी दोनों ने बात की न ही काम किया.
‘सिलसिला’ के बारे में‘सिलसिला’ को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए भी होती है. कईयों का मानना ये है कि यश चोपड़ा ने इस फिल्म को असली ट्रायंगल से प्रेरित होकर मनाया था. ये ट्रांयगल अमिताभ, जया और रेखा ही थे. हालांकि सीधे तौर पर कभी किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की.
‘सिलसिला’ में शशि कपूर‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा के अलावा संजीव कुमार और शशि कपूर भी लीड रोल में थे. फिल्म ममें शशि कपूर और अमिताभ बच्चन भाइयों के रोल में थे. पहली बार ऐसा हुआ था जब शशि कपूर बड़े और बिग बी छोटे भाई बने थे. वरना दीवार जैसी फिल्म में भी अमिताभ ही बड़े भैया के रोल में रहे हैं.
‘सिलसिला’ के गाने‘सिलसिला’ के गानों की बात करें तो फिल्म में शिव-हरी का म्यूजिक था. फिल्म के लिरिक्स जावेद अख्तर, हसन कमल, निदा फाजली, राजेंद्र कृष्णन और हरिवंश राय बच्चन ने लिखे थे. इस फिल्म के जरिए ही जावेद अख्तर ने लिरिसिस्ट के रूप में डेब्यू किया था. फिल्म में खुद अमिताभ बच्चन ने भी गाने गाए तो लता मंगेशकर और किशोर कुमार मुख्य गायक रहे. सिलसिला एल्बम में कुल 16 गाने थे. कुछ इंस्ट्रूमेंटल थे तो कुछ गाने पार्ट में थे.
‘सिलसिला’ के 16 गाने1. सिलसिला थीम (भाग 1इंस्ट्रूमेंटल)2. सिलसिला थीम (भाग 2 इंस्ट्रूमेंटल)3. सिलसिला थीम (भाग 3इंस्ट्रूमेंटल)4. नीला आसमान सो गया (मेल वर्जन)5. देखा एक ख्वाब (डायलॉग के बिना)6.ये कहां आ गए हम (डायलॉग के साथ)8. लड़की है या शोला9. नीला आसमान सो गया (फीमेल वर्जन)10. देखा एक ख्वाब (भाग 1)11. ये कहां आ गए हम12. रंग बरसे भीगे चुनर वाली13. देखा एक ख्वाब (भाग 2)14. सर से सरके15. जो तुम तोड़ो पिया16. खुद से जो वादा किया था17. बहन जिन्हा दी पकड़ीए
लड़की है या शोला
सर से सरका
ये कहां आ गए हम
देखा एक ख्वाब
‘सिलसिला’ फ्लॉप रही‘सिलसिला’ को लेकर यश चोपड़ा से लेकर अमिताभ बच्चन को काफी उम्मीदें थीं. खुद बिग बी इस फिल्म में काफी इन्वॉल्व रहे थे. यश ने भी बड़ी मुश्किल को जया और रेखा को साथ काम करने के लिए मनाया था. सब कुछ सही जा रहा था लेकिन जब 1981 में ये फिल्म रिलीज हुई तो भारत में जनता ने सि नकार दिया. फिल्म फ्लॉप हो गई. हालांकि ये फिल्म इंग्लैंड और अमेरिका में खूब पसंद की गई थी. वहां थिएटर खचाखच भरे थे.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 30, 2025, 14:42 IST
homeentertainment
16 गानों वाली अमिताभ बच्चन की वो फ्लॉप फिल्म, जो बन गई कल्ट क्लासिक



