Patrika Bulletin 29 December : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | patrika bulletin todays programme employment and useful latest news

जयपुर
Published: December 29, 2021 08:51:42 am
सुविचार
किसी को दिल में बसाना हो तो दिल बड़ा रखिए… लेकिन किसी के दिल में बसना हो तो स्वयं छोटे हो जाना ही बेहतर है..
आज क्या खास…
– प्रदेश भाजपा के सभी सात मोर्चों की कार्याकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से भरतपुर में

– राजस्थान पैराटीचर्स का नियमतिकरण की मांग को लेकर महापड़ाव आज जयपुर में, प्रदेशभर से जुटेंगे पैराटीचर्स, कल दिल्ली के लिए होगा पैदल कूच
– राजसमंद जिला मुख्यालय पर संचालित पशु चिकित्सालय को नाथद्वारा शिफ्ट किये जाने के विरोध, भाजपा का आज राजसमंद बंद का आह्वान
– मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 15 जिलों के लिए जारी किया है येलो अलर्ट, तापमान में और गिरावट संभावित
– 14वें जूनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप का समापन आज, एसएमएस स्टेडियम पर होगा कार्यक्रम, विजेताओं का होगा सम्मान
– उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी का आज फिरोजाबाद दौरा, महिलाओं के ‘शक्ति संवाद’ कार्यक्रम में होंगी शामिल
– यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ सहित 4 ज़िलों के दौरे पर, लोकार्पण-शिलान्यास के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
– दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर समीक्षा के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आज, उपराज्यपाल अनिल बैजल भी रहेंगे मौजूद
– पंजाब में किसान आंदोलन स्थगित, रेलवे ट्रेक से हटे, देशभर की 247 ट्रेनों का आज से फिर हो सकेगा सुगम संचालन
– भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन, भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर बनाए हैं 16 रन, अफ्रीकी टीम पर 146 रनों की बढ़त
खबरें आपके काम की….
– राज्य में खादी उत्पादों पर 50 फीसदी की छूट अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी तक मिलेगी
-बांसवाड़ा में जिले में परतापुर की ए्सबीआइ शाखा का कार्मिक कोरोना संक्रमित मिला, दो दिन के लिए शाखा बंद
– जयपुर के एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक मरीजों के लिए अब जीवन रक्षक थ्रोमबोलाइटिक इंजेक्शन उपलब्ध
– जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एस्केलेटर की सुविधा शुरू, दोनों प्लेटफार्म से चलेंगी ट्रेनें
– सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में अब वे लोग दर्शन नहीं कर पाएंगे जिनके कोरोना टीके की दोनों डोज नहीं लगी होगी
– प्रसिद्ध कैलादेवी मंदिर के 16वें भगतजी का निधन, अब 15 दिन तक नहीं होंगे जागरण
– नव वर्ष पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भग्रह में प्रवेश पर 5 दिन के लिए पाबंदी लगा दी गई है
– सेबी ने म्यूचुअल फंड और आइपीओ से जुड़े नियमों को छो़टे निवेशकों के हित में और सख्त बना दिया है
– आयकर विभाग ने इस वित्त वर्ष में अब तक करदाताओं को एक लाख 45 हजार करोड़ का रिफंड जारी किया
– राज्य में 1 जनवरी से 23 विभागों में लगेंगे स्नातक बेरोजगार, ऑफिस वर्क से लेकर ट्रैफिक तक संभालेंगे
– शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा का जिम्मा जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय को
– राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि की बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी पार्ट प्रथम से चतुर्थ की परीक्षा 17 जनवरी से
– स्टेट ओपन की 10वीं और 12वीं के परिणाम में बेटियों ने मारी बाजी
– प्रदेश में शिक्षकों के 10 हजार नए पद सृजित, अध्यापक लेवल 1 व 2 के 8000, वरिष्ठ अध्यापक के 124 और शारीरिक शिक्षक के 2232 पद बढ़े
– राज्य के भरतपुर, भीलवाड़ा, पाली, चूरू व डूंगरपुर मेडिकल कॉलेजों में आचार्य से जूनियर रेजिडेंट के 525 नए पद स्वीकृत
– ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन में फरवरी सत्र के लिए मैट के ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी तक आमंत्रित किए हैं
– आरपीएससी ने चिकित्सा अधिकारी भर्ती के साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है
– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 16 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज- 1 को स्थगित कर दिया है
– कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) ने विभिन्न राज्यों के लिए यूडीसी, स्टेनो और मल्टी टास्किंग के 3820 पदों की भर्ती निकाली, ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी तक
– कर्नाटक राज्य पुलिस ने सशस्त्र रिजर्व पुलिस के उप निरीक्षक के 71 पदों के लिए आवेदन मांग, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी
– कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में ग्रुप बी व सी के पदों के लिए होने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे
– ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ने इंजीनियरिंग अप्रेंटिस के 232 पदों के लिए 5 जनवरी शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन मांगे
अगली खबर