मंडी में ट्रक लेकर आया शख्स, चिल्ला-चिल्लाकर बेच रहा था सामान, खरीदने पहुंचे लोग, देखते ही कहा- अरे ये तो…

जयपुरः वैसे तो आमतौर पर मंडियों में आने वाली चीजें थोड़ी बहुत असली-नकली होती हैं. लेकिन सोचिए ट्रक भरकर आया पूरा सामान नकली निकले तो हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान की राजधानी से सामने आया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सरसों से भरा ट्रक पहुंचा. पूरा मामला जयपुर के पास फागी कस्बे का है.
एक व्यापारी करीब 30 टन सरसों ट्रक में भरकर लाया और बहुत ही कम दाम पर बेच रहा था. इस बात की भनक जैसे ही कुछ व्यापारियों को मिली तो वह सरसों खरीदने के लिए मौके पर पहुंचे और सरसों से भरी हुई बोरियां देखीं. इसके बाद ट्रक लेकर आए व्यापारी ने फागी के एक व्यापारी से सरसों का सौदा कर लिया. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि नागौर जिले का रहने वाला कथित व्यापारी करीब 30 टन सरसों बोरियों में भरकर ट्रक से लाया था.
सरसों की बोरियां जैसे ही गोदाम में उतरने लगीं तो वहां मौजूद पल्लेदार को सरसों की क्वालिटी को लेकर शक हुआ. इसपर व्यापारी ने बोरियों से सरसों के कुछ दानों को लेकर एक पानी भरी कटोरी में डाली. पानी में जैसे ही सरसों को डाला गया वह थोड़ी देर बाद मिट्टी में बदल गया. यह देखकर व्यापारी और वहां पर मौजूद लोग हैरान रह गए. नकली सरसों की पोल खुलने के बाद ट्रक लेकर आया व्यापारी फरार हो गया.
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 08:25 IST