Flipkart Freedom Sale 2025 is back on independence day starting on 13 august know best deals and offers- फ्लिपकार्ट पर Freedom Sale की वापसपी, इस दिन से फिर हो रही है शुरू, हर ,सामान पर मिलेगी तगड़ी छूट

Last Updated:August 12, 2025, 09:31 IST
Flipkart Freedom Sale 2025 पांच दिन तक चलेगी. सेल 13 अगस्त से शुरू होकर इंडिपेंडेंस डे वीकेंड के दौरान होगी, जिससे खरीदारों को सस्ते में खरीदारी करने बेहतरीन मौका मिल जाएगा…
Flipkart freedom sale 13 अगस्त से फिर शुरू होगी.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने अपनी Independence Day Sale 2025 का ऐलान फिर से कर दिया है. यह मेगा शॉपिंग सेल 13 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगी. सेल पेज पर लिखा है ‘Deals are back’. बता दें कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में फ्रीडम सेल लग चुकी है. अब कंपनी फिर से डील्स और डिस्काउंट का फायदा देने के लिए तैयार है. सेल के दौरान ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेस, फर्नीचर और कई अलग-अलग कैटेगरी पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा. खास बात ये है कि इस बार बैंक ऑफर्स, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के जरिए खरीदारों को बचत करने के कई मौके मिल जाएंगे.
ये तो साफ है कि सेल को Independence Day Sale 2025 के मौके पर शुरू किया जा रहा है. बैनर पर Flipkart Freedom Sale 2025 लिखा गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हाल ही में खत्म हुई सेल का एक एक्सटेंशन हो सकता है.
क्या है खास इस सेल में?ये फ्लिपकार्ट की साल की सबसे बड़ी मिड-ईयर सेल में से एक है, जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फैशन, होम एसेंशियल्स और किचन अप्लायंसेस पर भारी छूट दी जाएगी.
वैसे तो अभी डील्स का खुलासा नहीं हुआ है कि लेकिन हमेशा की तरहक ऐसा माना जा रहा है कि सेल में Samsung, Motorola, Vivo, Asus, HP, TCL जैसे ब्रांड्स के डिवाइस पर छीट मिसेगी. इसके अलावा कपड़े, फर्नीचर, चश्मे, ज्वेलरी और दूसरी एसेसरीज़ पर भी ऑफर्स मिल जाएंगे.
बैंक कार्ड पर ऑफरसेल में बैंक डिस्काउंट के तौर पर Canara Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं कैशबैक और एक्सचेंज बोनस मिला लिया जाए तो डील और भी सस्ती हो जाएगी. इसके अलावा बंडल डील्स के तहत Flipkart Plus Super Coins का इस्तेमाल कर चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 10% अडिशनल छूट भी मिल जाएगी.
About the AuthorAfreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 12, 2025, 09:30 IST
hometech
फ्लिपकार्ट पर Freedom Sale की वापसी, इस दिन से फिर हो रही है शुरू, मिलेगी छूट



