Laxyaraj Singh Mewar meeting Trump Jr | Mewar Royal Family History | Udaipur City Palace visit | Maharana Pratap legacy | Maharana Kumbha history

Last Updated:November 22, 2025, 14:38 IST
Udaipur Royal Wedding: उदयपुर सिटी पैलेस में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और अमेरिकी बिजनेसमैन राजू मंतेना ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की. मेवाड़ ने पारंपरिक रीति से उनका स्वागत किया और महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा तथा महाराणा प्रताप के शौर्य से जुड़े इतिहास को विस्तार से बताया. ट्रंप जूनियर मेवाड़ की समृद्ध संस्कृति से बेहद प्रभावित दिखे और इस मुलाकात को यादगार बताया.

उनके मध्य मेवाड़ के इतिहास और संस्कृति के साथ ही वर्तमान वैश्विक घटनाओं पर चर्चा हुई. मेवाड़ के इतिहास पुरुष महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा और महाराणा प्रताप के शोर्य और धर्म पालन से ट्रंप जूनियर काफी प्रभावित हुए.

इस मुलाकात पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और मंतेना को मेवाड़ के प्रतीक चिह्न भेंट किए, जिसे ट्रंप जूनियर ने विशेष और यादगार बताया.
Add as Preferred Source on Google

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ट्रंप जूनियर को मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराया. इस दौरान उन्हें महाराणा की शौर्य गाथाएं भी सुनाई गई तो वही मेवाड़ के गौरांवित करने वाले और कभी आक्रांताओं के आगे घुटने नहीं टेकने वाले इतिहास के बारे में भी विस्तार से बताया

ट्रंप जूनियर मेवाड़ के इतिहास से काफी प्रभावित नजर आए. ट्रंप जूनियर ने भी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से विस्तार से चर्चा की और मेवाड़ के बारे में जानकारियां जुटाई. सिटी पेलेस के शंभू निवास पैलेस में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट करने के लिए ट्रंप जूनियर होटल लीला पैलेस से बोट से सिटी पेलेस पहुंचे थे.
First Published :
November 22, 2025, 14:29 IST
homerajasthan
सिटी पैलेस में खास मुलाकात! ट्रंप जूनियर ने कहा—‘मेवाड़ का इतिहास अद्भुत है’



